Khesari Lal yadav: प्यार था ही नहीं... काजल राघवानी संग ब्रेकअप पर बोले खेसारी लाल, कहा- “इस लायक नहीं कि उनका नाम लूं”
- Sanjay Sahu
- 11 Nov, 2024
Khesari Lal yadav: प्यार था ही नहीं... काजल राघवानी संग ब्रेकअप पर बोले खेसारी लाल, कहा- “इस लायक नहीं कि उनका नाम लूं”
Khesari Lal yadav: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए। काजल का कहना है कि खेसारी ने उनसे दो साल में शादी करने और अपनी पत्नी को तलाक देने का वादा किया था और वे दोनों पांच साल तक रिलेशनशिप में थे। अब इस विवाद पर खेसारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वे 2006 से शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता हैं। उनके अनुसार, काजल के साथ उनका रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित था और इसे वे प्यार का नाम नहीं देते।
Khesari Lal yadav:हाल ही में खेसारी लाल यादव ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी और करियर से जुड़े कई पहलुओं पर बात की। इस दौरान उन्होंने काजल राघवानी के साथ चल रहे विवाद पर भी खुलकर जवाब दिया। उनसे पूछा गया कि उन्होंने कितनों का दिल तोड़ा है और उनकी जिंदगी में कितनी गोपियां रही हैं, तो खेसारी ने मजाकिया अंदाज में कहा, "बहुत सारी।" जब उनसे कहा गया कि कुछ महिलाएं उन पर बुरा इंसान होने का आरोप लगाती हैं, तो खेसारी ने जवाब दिया कि जब लोग किसी के पास नहीं होते हैं तो उनकी बुराई करने लगते हैं।
Khesari Lal yadav:एक और सवाल पर जब खेसारी से पूछा गया कि वे रूमाल रखकर कहते थे कि "ये मेरी है, अगर मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं," तो उन्होंने मजाक में कहा कि इस हिसाब से तो उन्होंने भोजपुरी की सभी अभिनेत्रियों पर रूमाल रखा होगा। खेसारी ने कहा कि यह बातें पूरी इंडस्ट्री की इज्जत को ठेस पहुंचाने जैसी हैं।
Khesari Lal yadav:काजल राघवानी के साथ ब्रेकअप पर खेसारी ने स्पष्ट किया कि उनके बीच कभी प्यार नहीं था, तो ब्रेकअप का सवाल ही नहीं उठता। उनका रिश्ता केवल एक्टर और दोस्त के रूप में था। उन्होंने यह भी कहा कि वे पहले से शादीशुदा हैं और हर किसी को इस बात की जानकारी थी।
Khesari Lal yadav:जब उनसे अक्षरा सिंह का नाम लिया गया तो खेसारी थोड़े असहज नजर आए। उन्होंने कहा कि जिनका जिक्र किया जा रहा है, वे इस लायक नहीं कि उनका नाम लिया जाए। खेसारी का इशारा अक्षरा सिंह की ओर माना जा रहा है, जिन्होंने हाल ही में इंडस्ट्री को पुरुष प्रधान बताया था और खेसारी को लेकर भी बयान दिए थे।