Create your Account
Khalistani attack on Brampton Hindu temple: कनाडा के ब्रैम्पटन हिंदू मंदिर में खालिस्तानी हमला, श्रद्धालुओं पर बरसाई लाठियां, कई घायल
ब्रैम्पटन। Khalistani attack on Brampton Hindu temple: कनाडा में एक बार फिर खालिस्तानियों ने ब्रैम्पटन के हिंदू मंदिर को निशाना बनाया। खालिस्तानियों ने मंदिर में और वहां मौजूद श्रद्धालुओं पर हमला किया गया है। इस पूरी वारदात का एक वीडियो हिंदू फोरम कनाडा ने अपने X हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें खालिस्तानी हाथों में पीले झंडे लेकर मंदिर परिसर में हंगामा करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में कुछ खालिस्तानी हिंदू श्रद्धालुओं पर डंडे से हमला करते हुए इस देखे जा सकते हैं।
Khalistani attack on Brampton Hindu temple: हिंदू फोरम कनाडा ने X पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'बहुत परेशान करने वाली तस्वीरें। खालिस्तानियों ने ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला किया है। यह नामंजूर है। एचएफसी ने अपने इस पोस्ट में ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन, स्थानीय पुलिस, ओंटारियो केप्रीमियर डग फोर्ड और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को टैग भी किया। बता दें कि भारत लगातार ट्रूडो प्रशासन के दौरान कनाडा में खालिस्तानियों को मिल रहे आश्रय का मुद्दा उठाता रहा है।
कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने जताई आपत्ति
भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर हुए हमले पर नाराजगी जाहिर की। आर्य ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों ने हद पार कर दी। ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के परिसर के अंदर हिंदू-कनाडाई श्रद्धालुओं पर खालिस्तानियों का हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक उग्रवाद कितना गहरा और निर्लज्ज हो गया है।
यह पहला वाकया नहीं है जब खालिस्तानियों ने कनाडा में हिंदुओं और उनके मंदिरों को निशाना बनाया हो। इससे पहले जुलाई में कनाडा के अल्बर्टा प्रोविंस में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। मंदिर की दीवारों पर हिंदू विरोधी नारे और चित्र उकेरे गए थे। 23 जुलाई, 2024 की सुबह एडमॉन्टन में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर का बाहरी हिस्सा कलर स्प्रे से हिंदू विरोधी चित्रों और नारों से रंगा हुआ पाया गया था।
मंदिर पर लिखे गए थे मोदी विरोधी नारे
मंदिर प्रबंधन ने एडमॉन्टन पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया। मंदिर की दीवारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय-कनाडाई सांसद चंद्र आर्य को निशाना बनाते हुए 'हिंदू आतंकवादी' शब्द लिखे गए थे। इससे पहले टोरंटो में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर के दीवारों पर सितंबर 2022 में खालिस्तानी चित्र और नारे स्प्रे पेंट से लिख दिए गए थे।
2022 के बाद से 20 से ज्यादा मंदिरों पर हमले
Khalistani attack on Brampton Hindu temple: पिछले साल अप्रैल में, ओंटारियो के विंडसर शहर में बीएपीएस मंदिर को इसी तरह निशाना बनाया गया था, इसके बाद अगस्त 2023 में मेट्रो वैंकूवर क्षेत्र में बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था मंदिर को निशाना बनाया गया था। कुल मिलाकर, 2022 के बाद से कनाडा में लगभग 20 से अधिक हिंदू मंदिरों को इसी तरह से निशाना बनाया गया है। कनाडा की लॉ एंफोर्समेंट एजेंसियां अभी तक इन घटनाओं के पीछे के लोगों की पहचान नहीं कर सकी हैं।
Related Posts
More News:
- 1. Big Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा मैजिक को मारी टक्कर, 7 की दर्दनाक मौत, सीएम ने किया शोक व्यक्त...
- 2. BIG BREAKING, Supreme Court Establishes 8 Factors for Determining Alimony in Divorce Cases
- 3. भारत की क्षेत्रीय भाषाओं को सिखाने के लिए मध्य प्रदेश में खुलेंगे केंद्र- मंत्री इंदर सिंह परमार
- 4. अच्छी खबर: नवंबर माह में 8.5 प्रतिशत से बढ़कर 1.82 लाख करोड़ हुआ
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.