Breaking News

KGF के रॉकी भाई बने ढोलवाले ? शादी में यश के हमशक्ल को देखकर चकरा गया फैंस का दिमाग, लग गई सवालों की झड़ी, देखें VIDEO

मुंबई : केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता के बाद एक्टर यश को लाखों लोग दीवाने हो गए है. उनकी फैन फालोइंग में भी जबर्दस्त इजाफा हुआ है.एक्टर ने इस फिल्म में अपने लुक से युवाओं को काफी प्रभावित किया है. वहीं इस फिल्म ने कमाई के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित किए.

लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कन्नड़ एक्टर यश की तरह दिखने वाला शख्स शादी में ढोल बजाता नजर आ रहा है. शख्स को देख कर कोई भी धोखा खा सकता है कि वो यश नहीं है.

वीडियो में शख्स बिल्कुल यश के स्टाइल में नजर आ रहा है. फिर चाहे बात कपड़ों की हो या हेयरस्टाइल. ऊपर से लेकर नीचे तक शख्स ने खुद को यश के लुक में ढाला हुआ है. वायरल वीडियो देख कर हर कोई हैरत में है. वीडियो देख कर कई यूजर्स को लगा कि ‘केजीएफ 3’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया. वहीं किसी ने कहा कि ‘ये किस लाइन में आ गए रॉकी भाई.’