Breaking News
Create your Account
Kawardha News:मासूम बेटे की गला घोटकर हत्या… पिता ने खुद खा लिया जहर, फिर जो हुआ….
- sanjay sahu
- 11 Sep, 2024
Kawardha News:मासूम बेटे की गला घोटकर हत्या… पिता ने खुद खा लिया जहर, फिर जो हुआ….
Kawardha News:कवर्धा। बेटी की हत्या का प्रयास और मासूम बेटे की हत्या के आरोपी पिता को अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही रिमांड पर भेजा गया है। पुत्री की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या का प्रयास एवं पुत्र का रस्सी से गला घोटकर हत्या किया था। आरोपी घटना करने के बाद स्वयं जहर खुरानी कर विगत 05-06 दिनो से अस्पताल में भर्ती था। मामला कबीधाम जिले के थाना कुण्डा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रेहूंटा कला का है।
Kawardha News:कुछ दिन पूर्व आरोपी रामफल साहू पिता बिसरू साहू उम्र 48 साल निवासी रेहूंटा कला ने अपने पुत्री मनीषा साहू उम्र लगभग 20 साल का किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या का प्रयास किया था एवं पुत्र बलराम साहू उम्र 06 साल का गला दबाकर हत्या कर दिया था, पुलिस टीम गठित कर घटना स्थल के आपपास क्षेंत्र में आरोपी का तलाश कर रहे थे, गांव वालों ने आरोपी रामफल साहू पिता बिसरू साहू को ग्राम दूल्लीपार क चेक डेम के पास देखकर पकडा था.
Kawardha News: जिसे गांव वालों द्वारा पूछने पर बताया कि घटना दिनांक की रात अपनी लड़की मनीषा को टांगिया से तीन-चार बार मारा और घर का कुंडी बाहर से लगाकर अपने 06 वर्षीय बेटे बलराम को लेकर गांव के चेक डेम पास खेत में चला गया और रात में ही अपने बेटे बलराम की रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दिया और स्वयं जहर खा लिया था l
Kawardha News:आरोपी के विरूद्ध थाना कुंडा में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (1) और 103(1) के तहत हत्या का प्रयास तथा हत्या का अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी द्वारा जहर सेवन करने से आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार हेतु विगत 05 दिनों से सुरक्षा हेतु पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा किया जा रहा था.
Kawardha News:जिसे जिला अस्पताल कबीरधाम से डिस्चार्ज करने पर थाना कुंडा पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार टांगिया को जप्त किया है l आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य होने से दोनों प्रकरण में अलग-अलग रिमांड तैयार कर आरोपी रामफल साहू पिता बिसरू साहू उम्र 48 साल निवासी रेहूंटा कला थाना कुंडा जिला कबीरधाम को न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध कराया जाता है।
Related Posts
More News:
- 1. मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक), बचेली शाखा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री रहे स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जोर शोर से मनाई
- 2. Exit Polls, Congress appears to be making comeback in Haryana, Cong-NC has an edge in Jammu Kashmir election
- 3. Kisan Samman Nidhi: छत्तीसगढ़ के 24.98 लाख किसानों के खाते में आए 566.77 करोड़ रुपए, 18वीं किश्त जारी
- 4. Major Escalation, Iran launches hundreds of missiles on Israel, America condemns it, Israeli leaders promise retaliation
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.