Breaking News

कटघोरा: दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के सामने,मछली बिक्री पर पार्षदों की नाराजगी,सीएमओ से कार्यवाही की मांग..

 

 

 

 

 

कटघोरा:-नगर पालिका परिषद के वार्ड 09 तिलक नगर में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान के बगल में कुछ लोग मछली बिक्री कर धार्मिक स्थलों का अपमान कर लोगो की भवनाओं को ठेस पहुचा रहे हैं. उक्त कृत्य की जानकारी जब नगर पालिका क्षेत्र के भाजपा पार्षदों को हुई तो इन्होंने उक्त लोगो के खिलाफ सीएमओ को पत्र प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की है.

 

आपको बता दे कि नगर पालिका परिषद के वार्ड 09 तिलक नगर में गायत्री धर्मशाला के पास दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर स्थित है जहां लोग पूजा अर्चना करने सुबह शाम पहुचते है.लेकिन कुछ लोग इस मंदिर के बगल में अपना व्यवसाय करने के लिए मछली बिक्री करते हैं जो कि लोगो की भावनाओं को ठेस पहुँचा रहा है.मंदिर आने जाने वाले भक्तों को इस कृत्य से आहत होना पड़ता है.उक्त समस्या भाजपा पार्षदों तक पहुँची तो इन्होंने कटघोरा नगर पालिका परिषद के सीएमओ को पत्र लिखकर उक्त मछली विक्रेताओं पर कार्यवाही कर हटाने की मांग की है .

 

आपको बता दे कि नगर पालिका ने पूर्व से ही वार्ड 08 में मछ्ली विक्रेताओं के लिए जगह सुनिश्चित की हुई है लेकिन ये सुनिश्चित स्थान को छोड़कर मन्दिर के बगल में मछली बेच रहे हैं जो लोगो की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है.

 

उक्त मछली विक्रेताओं द्वारा मंदिर परिषर के आसपास गंदगी फैलाई जा रही है जिस कारण माहौल दुर्गन्ध युक्त बना रहता है.लिहाजा भाजपा पार्षद शरद गोयल,अर्चना अग्रवाल,ममता अग्रवाल व उपाध्यक्ष बजरंग पटेल द्वारा सीएमओ को पत्र लिख उचित कार्यवाही की मांग की गई है.