कटघोरा/झोरा:-जिला कोरबा के थाना कटघोरा अंतर्गत पोड़ी ग्राम पंचायत झोरा में अभिषेक दास पिता अनिल दास उम्र लगभग 22 वर्ष ने बीती रात्रि करीब 1 बजे अपने स्वयं के आन लाइन सेंटर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।घटना की जानकारी कटघोरा पुलिस को दी गई जहां मोके पर पुलिस विवेचना जांच कर रही है, मृतक ने किन कारणों से घटना को अंजाम दिया यह अभी स्पष्ट नही है, घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।