Breaking News

Karwachauth 2023 : मेकअप किट में ये ख़ास चीज़े जरूर करें शामिल, Karwachauth में मिलेगा परफेक्‍ट फेस्टिवल लुक

 

 

 

 

 

 

 

 

Karwachauth 2023 :आज देशभर में महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखेंगी. यह व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रखा जाता है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का निर्जला उपवास रखती हैं. महिलाएं 16 श्रृंगार करके चंद्र देव के दर्शन करती हैं और सौभाग्यवती होने का वरदान मांगती हैं. कार्तिक महीने के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ व्रत रखते हैं जिसमें भगवान शिव और उनके पूरे परिवार यानी कि माता पार्वती, भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की सुहागन महिलाएं पूजा करती हैं. इस दिन महिलाएं ड्रेस के साथ मेकअप कॉम्बिनेशन तैयार करती हैं और खूब सजती-संवरती हैं. अगर आप भी इस दिन अपने पति के लिए सोलह शृंगार करने की तैयार कर रही हैं तो अपने मेकअप किट (Makeup Kit) में खास चीजों को जरूर रख लें. ऐसा करने से आप अपने लुक को परफेक्‍ट फेस्टिवल लुक (Festival look) दे सकती हैं और सबसे खास नजर आ सकती हैं.

Karwachauth 2023 :आइए हम आपको बताते हैं कि अपने मेकअप किट में किन चीजों को पहले से रखकर तैयारी कर लें.

Karwachauth 2023 :करवा चौथ में तैयार होने के लिए मेकअप किट में जरूर रखें ये चीजें

1. फाउंडेशन के साथ प्राइमर जरूरी

अगर आप अपने मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग और फ्लॉलेस रखना चा‍हती हैं तो चेहरे पर मेकअप करने से पहले बेस बनाएं. इसके लिए आपके पास प्राइमर और फाउंडेशन होना जरूरी है. प्राइमर आपकी त्वचा और मेकअप के बीच एक लेयर बनाता है जिससे पोर्स छोटे हो जाते हैं. ऐसा करने से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है. इस बात का ध्‍यान रखें कि जब भी प्राइमर खरीदें तो अपने स्किन क्‍वालिटी के हिसाब से ही खरीदें और फाउंडेशन अपनी स्किन टोन से मैच करता लें.

2. कॉम्पैक्ट जरूरी

जब आपका मेकअप बेस तैयार हो जाता है तो इसे सेट करने के लिए कॉम्पैक्ट जरूरी है. ऐसा करने से आपका मेकअप सही लगेगा. आप स्किन क्‍वालिटी के हिसाब से ही कॉम्‍पैक्ट खरीदें और दिनभर टचपअ करते रहें.

3. आई मेकअप

इस दिन आंखों का मेकअप खास होना जरूरी है. इसके लिए काजल और वॉटरप्रूफ आई लाइनर दोनों जरूर रखें. ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी और आकर्षक नजर आएंगी. इन दो चीजों को मेकअप किट में जरूर शामिल करें.

4. बिंदी और सिंदूर

बिंदी और सिंदूर के बिना सुहागनों का शृंगार अधूरा लगता है. ऐसे में आप अपनी ड्रेस के हिसाब से पहले ही बिंदी के रंग और आकार का चुनाव कर लें. आप चाहें तो सिंपल लाल बिंदी भी इस मौके पर लगा सकती हैं. इसके अलावा सिंदूर भी लाल लगाएं.

5. लिपस्टिक

लिपस्टिक आपके मेकअप को कंप्‍लीट लुक देती है. ऐसे में इस दिन आप अपने आउटफिट के हिसाब से लिपस्टिक शेड पहले से ही खरीद कर रखें. हालांकि, इस दिन पिंक, ब्राउन शेड की बजाए रेड शेड की लिपस्टिक लगाएं तो ये आपके सिंदूर और बिंदी से मैच करता दिखेगा.