Kanker News: छात्र पर तेंदुआ ने किया हमला, घर के बाहर ही जबड़े में दबोचकर 50 मीटर तक घसीटा, फिर कुत्ते ने बचाया जान
- Sanjay Sahu
- 02 Oct, 2024
Kanker News: छात्र पर तेंदुआ ने किया हमला, घर के बाहर ही जबड़े में दबोचकर 50 मीटर तक घसीटा, फिर कुत्ते ने बचाया जान
Kanker News:कांकेर। आदमखोर तेंदुआ ने इलाके में कोहराम मचा रखा है। मंगलवार की शाम तेंदुआ ने एक स्कूली बच्चे को अपना शिकार बना लिया, वो तो खुशकिस्मति की बात रही, कि पालतू कुत्ते की नजर तेंदुए पर पड़ी, जिसके बाद बच्चे की जान किसी तरह से बच गयी। हालांकि बच्चे की स्थिति अभी भी गंभीर है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कांकेर के दुधावा के पटेल पारा का है। जानकारी के मुताबिक दुधावा के बीच बस्ती में खेल रहे बच्चे पर हमला कर तेंदुआ ने उसे अपने जबड़े में दबोच लिया।
Kanker News:जानकारी के मुताबिक तेंदुआ बच्चे को 50 मीटर तक घसीटता रहा। इस दौरान बच्चा चिल्लाता रहा। इसी बीच ग्रामीणों के शोर मचाने पर घर में मौजूद कुत्ते ने तेंदुआ पर हमला कर दिया। जिसके बाद तेंदुआ बच्चे को वहीं छोड़कर भाग गया। घटना में तेंदुआ के हमले से बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के मुताबिक बच्चे का नाम नीरज ध्रुव है, जो कक्षा छठवीं का छात्र है। 11 साल का नीरज ध्रुव घर के बाहर गली में खेल रहा था, इसी दौरान अचानक वहां आदमखोर तेंदुआ पहुंचा ओर उसे जबड़े में दबाकर ले जाने लगा।
Kanker News:इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने उसे देख लिया और शोर मचाने उसकी ओर लपके। जिसे देख तेंदुआ छात्र को मौके पर छोड़ वहां से भाग गया। छात्र के गले में तेंदुआ के दांतों से गहरे जख्म हो गए हैं। बच्चे को इलाज के लिए सारवंडी के अस्पताल में लाया गया। जहां छात्र का प्राथमिक उपचार कर बाहर रेफर करने की तैयारी चल रही थी। विदित हो कि दुधावा में यह बच्चों पर आदम खोर तेंदुए का तीसरा हमला है।