Breaking News
Download App
:

27 सितंबर को कलम बंद काम बंद, प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी रहेंगे सामूहिक अवकाश पर

27 सितंबर

27 सितंबर को कलम बंद काम बंद, प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी रहेंगे सामूहिक अवकाश पर

गौरी शंकर गुप्ता/घरघोड़ा- छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेश के 100 से अधिक संगठन कलम बंद काम बंद आंदोलन के तहत 27 सितंबर को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे, प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त संगठन का प्रतिनिधि संगठन, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपने चार सूत्री मांगों को लेकर लगातार शासन का ध्यान आकर्षित करता आ रहा है, परंतु अभी तक मांग पूरी न होने के कारण 27 सितंबर को पूरे प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।



मोदी की गारंटी के तहत केंद्र के समान देय तिथि से 4% महंगाई भत्ता, जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित महंगाई भक्तों के एरियस  राशि का जी पी एफ खाते में समायोजन करने, मध्य प्रदेश की भांति 300 दिन अर्जित अवकाश का नगदी करण, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, केंद्र के समान गृहभाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की ,मांग के समर्थन में 27 सितंबर 24शुक्रवार को घोषित कलम बंद काम बंद हड़ताल में सभी शामिल होंगे। 



घरघोड़ा फेडरेशन के संयोजक एवं प्रदेश तृतीय वर्ग शा कर्मचारी संघ के जिला शाखा अध्यक्ष संतोष कुमार पांडे बताया कि घरघोड़ा विकासखंड में अवकाश का आवेदन भरने का काम तेजी से प्रारंभ हो गया है सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी अपनी मांगों के समर्थन में आवेदन जमा करते जा रहे हैं, प्रदेश के स्वास्थ विभाग,इंजीनियर ,पटवारी, कृषि विभाग , वन विभाग ,महिला बाल विकास ,ट्रेजरी ,पी एच ई , पी डब्लू डी , नगर पंचायत आई टी आई एवम अन्य  सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी बाध्य  होकर आंदोलन में शामिल हो रहे हैं इतने लंबे समय तक मांग पूर्ण न होने के कारण। घरघोड़ा विकासखंड के नवापारा टेंडा, कुडूमकेला ,कोसमघाट, कोटरी माल, पोरडा,रायकेरा, कया,बहिरकेला,छोटे गुमडा,नवागढ़, छर्राटांगर,अमलीडीह,एवम सभी क्षेत्र के प्रभारी एवं अधिकारी कर्मचारी स्वमेव फार्म जमा कर रहे हैं। 


पूरे प्रदेश में इस आंदोलन को लेकर फेडरेशन के पदाधिकारी दौरा कर रहे हैं रायगढ़ जिले के संयोजक  आशीष रंगारी ,संजीव सेठी ए बी एस जाटवर एवम सभी संगठन के जिला पदाधिकारी विकासखंड के संयोजक एवं पदाधिकारी आंदोलन को सफल करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा के साथ लगे हुए हैं।
घरघोड़ा में राजेश मिश्रा शैलेंद्र कर्ण, सुंदरमनी कौंध, बलिराम भगत, संजय पंडा, बो पी सिदार, हरिश्चंद बेहरा,आशीष शर्मा रोहित डनसेना, अश्विनी दर्शन विनोद मेंहर सुमन मिंज वीर सिंह ऋषिकेश साहू संजू पटेल सुदर्शन चौधरी  विजय पडा, अखिलेश मिश्रा संत राम साहू संजय पंडा प्रमोद वर्मा सुरेंद्र होता बी पी सिदार मनोज प्रधान मंगलेश्वर महंत,संजय पैंकरा राम लखन सिंह संतोष सिंह सूरज पैंकरा, खेमसागर पैंकरा, सर्वेश मरावी हरिश्चंद्र साव मोहन चौहान वरुण गुप्ता नंदकलेश्वर साय सुदर्शन चौधरी आशीष तिर्की रामकुमार पटेल लोचन पटेल विजय साहू सुशील चौबे, प्रियंक दुबे सीमा खान,सीमा महंत, अनिल शर्मा, इंजीनियर कमलेश गुप्ता इंजीनियर यादव, अभिषेक बिसवाल, जयसवाल जी, सभी विभाग के कर्मचारी अपने इस आंदोलन को सफल करने में लगे हुए जिससे उनका लंबे समय से लंबी मूलभूत मांगे जल्दी पूर्ण हो।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us