Create your Account
Kabaddi World Cup 2025 : भारत और इंग्लैंड के बीच आज फाइनल में डबल धमाका, क्या टीम इंडिया रचेगी इतिहास?


- Rohit banchhor
- 23 Mar, 2025
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है, और अब प्रशंसकों की उम्मीदें डबल खिताब की जीत पर टिकी हैं।
Kabaddi World Cup 2025 : वॉल्वरहैम्प्टन। कबड्डी विश्व कप 2025 अपने चरम पर पहुंच चुका है, और आज रविवार को फाइनल में भारत और इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीमें आमने-सामने होंगी। यह पहला मौका है जब यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट एशिया से बाहर इंग्लैंड की धरती पर खेला जा रहा है, और दोनों देशों की टीमें खिताब के लिए जोरदार टक्कर देने को तैयार हैं। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है, और अब प्रशंसकों की उम्मीदें डबल खिताब की जीत पर टिकी हैं।
Kabaddi World Cup 2025 : पुरुष टीम: वेल्स पर भारी पड़ी भारत की रणनीति-
पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने वेल्स को 93-37 से करारी शिकस्त दी। कप्तान मंथिराम अरुमुगम की अगुवाई में रेडर्स और डिफेंडर्स ने बेहतरीन तालमेल दिखाया, जिसके चलते वेल्स की टीम शुरू से ही दबाव में रही। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड को 84-36 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हरदीप सिंह की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम घरेलू समर्थन के साथ मजबूत चुनौती पेश करने को तैयार है। यह मुकाबला न केवल ताकत का बल्कि रणनीति और जोश का भी इम्तिहान होगा।
Kabaddi World Cup 2025 : महिला टीम: भारत और इंग्लैंड का दमदार प्रदर्शन-
महिला कबड्डी विश्व कप में भी भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया। सेमीफाइनल में हांगकांग चीन को 53-15 से हराकर भारतीय महिलाओं ने फाइनल का टिकट कटाया। वहीं, इंग्लैंड की महिला टीम ने वेल्स को 72-25 से रौंदकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। दोनों टीमों के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है, क्योंकि भारत और इंग्लैंड दोनों ही अपनी-अपनी श्रेणी में अजेय नजर आ रही हैं।
Kabaddi World Cup 2025 : कहां देखें लाइव प्रसारण?
कबड्डी विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबलों का सीधा प्रसारण कई प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा। भारत में प्रशंसक डीडी स्पोर्ट्स पर खेल का लुत्फ उठा सकते हैं, जबकि ओलंपिक चैनल और बीबीसी आईप्लेयर पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा, विलो टीवी भी इस ऐतिहासिक मुकाबले को लाइव दिखाएगा। मैच का समय भारतीय समयानुसार पुरुष फाइनल रात 10:30 बजे और महिला फाइनल शाम 5:30 बजे शुरू होगा।
Related Posts
More News:
- 1. Pope Francis is no more: नहीं रहे पोप फ्रांसिस, वेटिकन सिटी में 88 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार
- 2. नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ली आखिरी सांस
- 3. Sri Chakra Mahameru Peetham: श्रीचक्र महामेरू पीठम् आश्रम में मां भगवती राजराजेश्वरी मंदिर के राजगोपुरम का हुआ वास्तु पूजन, खम्हारडीह में बनेगा भव्य मंदिर
- 4. CG News: संविदा कर्मचारियों को भी मिलेगा मातृत्व अवकाश का वेतन, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.