Juhi Chawla: कट सकती थी जूही चावला की गर्दन, इस सीन को शूट करते वक्त एक बड़ा हादसा हो सकता था, इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा
- Sanjay Sahu
- 26 Sep, 2024
Juhi Chawla: कट सकती थी जूही चावला की गर्दन, इस सीन को शूट करते वक्त एक बड़ा हादसा हो सकता था, इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा
Juhi Chawla: मुंबई: साल 1999 की फिल्म 'अर्जुन पंडित' में जूही चावला और सनी देओल की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता।** इस फिल्म में भरपूर एक्शन, मारधाड़ और हिट गाने शामिल थे। फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में जूही चावला का किरदार सनी देओल को गुंडों से बचाने की कोशिश करती है, जहां सनी देओल बुरी तरह घायल होते हैं। जूही ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया कि इस सीन को शूट करते वक्त एक बड़ा हादसा हो सकता था।
Juhi Chawla: जब सीन शूट हो रहा था, तब जूही ने अचानक ट्रेन की लाइट और पटरियों के थरथराने का अनुभव किया। उन्हें नहीं पता था कि असल में ट्रेन दौड़ाई जाएगी। यदि जूही थोड़ी सी भी ऊपर होतीं, तो उनकी गर्दन कट सकती थी। जूही ने कहा कि अगर उन्हें इस बारे में पता होता, तो वो इस सीन के लिए कभी भी राजी नहीं होतीं। इस फिल्म का निर्देशन राहुल रवैल ने किया था, और इसमें अन्नु कपूर, मुकेश ऋषि, आशीष विद्यार्थी और यशपाल शर्मा जैसे कई अन्य कलाकार भी थे।
Juhi Chawla: इस फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में जूही चावला का किरदार और सनी देओल का किरदार गुंडों के बीच फंस जाता है। सनी देओल पर गुंडे गोलियां बरसाते हैं। वहीं, जूही चावला का किरदार सनी को ले जाकर छिपाता है और उसकी गोलियां निकालने की कोशिश करता है।
Juhi Chawla: जूही जहां सनी देओल को लेकर जाती हैं, वो रेलवे ट्रैक के नीचे होती थोड़ी गहराई में होती है। उसकी ऊंचाई लगभग तीन फीट थी। फिल्म के क्लाइमेक्स के वक्त जूही चावला, सनी देओल और एक कैमरामैन को इस जगह उतार दिया जाता है। सीन के इस हिस्से तक तो जूही चावला को जानकारी थी, लेकिन जब सीन शूट हो ही रहा होता है तब जूही चावला को ट्रेन की लाइट चमकती नजर आती है। फिर जूही देखती हैं कि ट्रेन की पटरियां थर्रा रही हैं। जूही को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि शूट के दौराव रेलवे ट्रैक पर सच में ट्रेन दौड़ा दी जाएगी।
Juhi Chawla: जब ट्रैक पर से ट्रेन दौड़ी तो सभी लोग नीचे झुके हुए थे। जूही ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि अगर उस दौरान वो अपना हल्का सा भी सिर ऊपर करतीं तो उनकी पूरी गर्दन कट जाती। जूही ने यह भी कहा था कि अगर उन्हें पता होता कि इस सीन में पटरियों के ऊपर ट्रेन दौड़ादी जाएगी, तो वो कभी इस सीन को करने के लिए नहीं मानतीं।