गजबे कर दिए दरोगा जी..थाना परिसर से जीप चोरी, खुद हो गए गिरफ्तार, धक्का देकर बाहर ले जाते हुए कैमरे में हुए कैद

- Pradeep Sharma
- 03 Mar, 2025
Begusarai police station: बिहार के बेगूसराय से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां थाना परिसर से कमांडर जीप चोरी हो गई और उसकी जगह दूसरी जीप खड़ी कर दी गई। इस घटना को एक पुलिसकर्मी ने अंजाम दिया।
बेगूसराय। Begusarai police station: बिहार के बेगूसराय से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां थाना परिसर से कमांडर जीप चोरी हो गई और उसकी जगह दूसरी जीप खड़ी कर दी गई। इस घटना को एक पुलिसकर्मी ने अंजाम दिया। इस मामले में दारोगा और अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Begusarai police station: दरअसल, रात 12 बजे के बाद जीप को थाने से धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया। उसकी जगह दूसरी जीप वहां खड़ी कर दी गई। मामला सामने आने पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, इसके बाद पूरी घटना सामने आई।