Breaking News

Jashpur News: 2 की मौत: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की हुई मौत

 

 

Jashpur News: जशपुर। देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। घटना में दोनों युवकों की मौत हो गयी। घटना पत्थलगांव के पाकरगांव की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक NH43 देर रात तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी।

 

Jashpur News: घटना में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी सबसे पहले स्थानीय लोगों को हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक देर रात दोनों युवक काम से वापस अपने घर लौट रहे थे।