Janjgir Champa: सड़क हादसे में युवक की मौत, अज्ञात वाहन ने सामने से मारी ठोकर, नाराज पत्नी को मनाने जा रहा था ससुराल
- sanjay sahu
- 18 Jul, 2024
Janjgir Champa: सड़क हादसे में युवक की मौत, अज्ञात वाहन ने सामने से मारी ठोकर, नाराज पत्नी को मनाने जा रहा था ससुराल
Janjgir Champa: सौरभ थवाईत/जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिले के पीथमपुर NH 49 में अज्ञात वाहन मोटरसाइकिल में सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दी हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोट आने से मौत हो गई नाराज पत्नी को मनाने के लिए ससुराल ग्राम मुड़पार जा रहा था अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
Janjgir Champa:परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले दरबीन हंसराज (35) और उसकी पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ था इससे नाराज होकर दरबीन की पत्नी बच्चों को साथ लेकर अपने मायके ग्राम मुड़पार चली गई थी अपनी नाराज पत्नी को मना कर घर वापस लाने की बात कहते हुए घर से बाइक लेकर मुड़पार जाने के लिए निकला था.
Janjgir Champa:बाइक से 20 मीटर दूर जा गिरा युवा
Janjgir Champa:सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि रविवार की रात 12 से 1 बजे के बीच अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को जोरदार ठोकर मारी है हादसे में युवक मोटरसाइकिल से 20 मीटर दूर सड़क किनारे जा गिरा हादसे में युवक की सिर पर चोट आई थी.
Janjgir Champa: अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस
Janjgir Champa:युवक की पहचान दरबीन हंसराज निवासी बनारी के रूप में की गई शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था वहीं सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है.