Janjgir-champa: शंकर नगर में हुए मर्डर और चोरी को लेकर SDOP यदुमणी सिदार ने कही ये बात
- Sanjay Sahu
- 11 Jul, 2024
Janjgir-champa: शंकर नगर में हुए मर्डर और चोरी को लेकर SDOP यदुमणी सिदार ने कही ये बात
Janjgir-champa:सौरभ थवाईत/जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा जिले के चांपा शंकर नगर वार्ड नंबर 25 मेें करीब 10 से 12 दीन पहले एक घर के कमरे में बुजुर्ग छोटे लाल पांडे का शव मिला था।
https://youtube.com/shorts/IRr0UBp5ZWs?feature=share
Janjgir-champa:पोस्टमार्टम के बाद चांपा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि घर में रखे अलमारी में से सोना चांदी पैसा ले गए थे। इस घटना को 10 से 15 दिन हो गया है, लेकिन अभी तक चांपा पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। वहीं शंकर नगर वासी काफी संख्या में चांपा थाना पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।