Janjgir Accident:तेज रफ्तार पिकअप वाहन बेकाबू होकर सड़क पर पलटा, 35 लोगों का हुआ ये हाल
- sanjay sahu
- 13 Jul, 2024
Janjgir Accident:तेज रफ्तार पिकअप वाहन बेकाबू होकर सड़क पर पलटा, 35 लोगों का हुआ ये हाल
Janjgir Accident:सौरभ थवाईत/ जांजगीर: जांजगीर-चाम्पा के बलौदा क्षेत्र के ठड़गाबहरा गांव में तेज रफ्तार पिकअप वाहन बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया. पिकअप वाहन में 35 लोग सवार थे, जिसमे 20 लोग घायल हुए हैं. इसमें 4 लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं 12 लोगों को जिला अस्पताल जांजगीर भेजा गया है. अन्य घायलों का इलाज चाम्पा में चल रहा है. घायलों में कुछ नाबालिग बताए जा रहे हैं.
Janjgir Accident:दरअसल, डोंगरी और जावलपुर गांव से 35 लोग, पिकअप वाहन में सवार होकर रामपुर गांव में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत चल रहे घास लगाने के कार्यस्थल में काम करने जा रहे थे. वे ठड़गाबहरा गांव पहुंचे थे कि ब्रिज के बाद सड़क पर ही बेकाबू पिकअप वाहन पलट गया. हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है, जिसमें 4 की हालत गम्भीर है.