Jammu-Kashmir Elections 2024: पहले चरण के चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानिए कौन-कौन नेता संभालेंगे कमान

- Rohit banchhor
- 26 Aug, 2024
नई दिल्ली/श्रीनगर। Jammu-Kashmir Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के तहत मतदान वाली 24 विधानसभा सीटों
नई दिल्ली/श्रीनगर। Jammu-Kashmir Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के तहत मतदान वाली 24 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची सोमवार को जारी कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, जी. किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान एवं जितेंद्र सिंह सहित 40 नेताओं को पहले चरण के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है।
Jammu-Kashmir Elections 2024 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, पार्टी के जम्मू-कश्मीर चुनाव प्रभारी राम माधव, जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ, सह प्रभारी आशीष सूद, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर एवं वी.के. सिंह के नाम भी सूची में शामिल हैं।
Names of BJP Leaders who will campaign for BJP Candidates for General Elections to the Legislative Assembly in JAMMU & KASHMIR (PHASE-I) pic.twitter.com/UWlfPZ32SP
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) August 26, 2024