Breaking News
Download App
:

Jammu and Kashmir Election Phase 2 : जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज में 26 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10.2% मतदान

Voting in phase 2 of Jammu and Kashmir assembly elections, featuring key candidate Omar Abdullah contesting from Ganderbal and Budgam.

Jammu and Kashmir Election Phase 2: जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में बुधवार(25 सितंबर) को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 26 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिनमें कई प्रमुख नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गंदरबल और बडगाम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) का नाम इस चरण के सबसे प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल है। 


J&K Election Phase 2 : उमर गांदरबल और बडगाम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यह चुनाव उनके राजनीतिक करियर के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि वे लंबे समय बाद इस कड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। उमर के अलावा, जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रमुख रविंद्र रैना (Ravinder Raina) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक हामिद कर्रा (Tariq Hamid Karra) भी अपनी-अपनी सीटों से चुनाव मैदान में हैं। अलग-अलग देशों के डिप्लोमैट्स का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर में वोटिंग की प्रक्रिया को देखने के लिए बडगाम क्षेत्र के एक बूथ पर पहुंचा।



J&K Election Phase 2 : सबसे ज्यादा मतदान पुंछ जिले में

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 25 सितंबर की सुबह 9 बजे तक कुल 10.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में सबसे ज्यादा मतदान पुंछ जिले में हुआ, जहां 14.41% मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं, श्रीनगर में सबसे कम 4.70% वोटिंग हुई।
जिलावार मतदान प्रतिशत:

बडगाम: 10.91%
गंदरबाल: 12.61%
पुंछ: 14.41%
राजौरी: 12.71%
रियासी: 13.37%
श्रीनगर: 4.70%

J&K Election Phase 2 : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि "जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रतिशत 60% से अधिक रहा। एक समय था जब आतंकवादियों की धमकियों के कारण मतदान प्रतिशत सिंगल डिजिट में था। अब, एक नया रिकॉर्ड बनने की संभावना है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे।"

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us