Breaking News

Jammu and Kashmir: कुलगाम में घुसपैठ की कोशिश करते 5 आतंकी ढेर, ऑपरेशन फिलहाल जारी

 

 

 

 

जम्मू-कश्मीर/नई दिल्ली। Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सेना ने गुरुवार को कुपवाड़ा में मच्छल सेक्टर में आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया। इस दौरान मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया। एडीजीपी कश्मीर ने बताया क‍ि लश्कर के तीन और आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन फिलहाल जारी है।

 

 

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी है। पुलिस ने लिखा, कुपवाड़ा पुलिस द्वारा दी गई एक विशेष जानकारी के आधार पर, मच्छल सेक्टर में एक मुठभेड़ शुरू हो गई है। इसमें अब तक लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादी मारे गए हैं। फिलहाल ऑपरेशन चल रहा है।

 

राजौरी में तीसरे दिन भी अभियान जारी

 

Jammu and Kashmir: वहीं, राजौरी में आतंकवादियों को पकड़ने का अभियान तीसरे दिन भी जारी है। राजौरी जिले के कालाकोटे के जंगली इलाके में छिपे संदिग्ध आतंकवादियों का पता लगाने के उद्देश्य से चलाया गया घेराबंदी और तलाशी अभियान आज भी जारी है। यह ऑपरेशन सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद शुरू किया गया था, जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए थे।