Jalandhar:पंजाब के जालंधर जिले के एक मकान में रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर में विस्फोट होने के बाद एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित 6 सदस्यों की मौत हो गई. पंजाब पुलिस के पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी दी.मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सिलेंडर की गैस लीक होने या फ्रिज का कंप्रेसर फटने से आग लग गई, जिससे घर के पांच लोगों की जान चली गई. हालांकि हादसा कैसे हुआ है, इसकी आधिकारिक रुप से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
Jalandhar:यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मुहल्ले के अन्य लोग जब खाना खाकर छत पर टहलने निकले तो उन्होंने घर से धुआं निकलते देखा. हालांकि लोगों का कहना है कि उन्होंने किसी धमाके की आवाज नहीं सुनी. मुहल्ले वालों ने ही फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस को सूचना दी.
Jalandhar:जानकारी के मुताबिक मरने वालों की पहचान यशपाल सिंह, रुचि, दीया, मंशा और अक्षय के तौर पर की गई है. मीडिया रिपोर्ट मुताबिक यह हादसा फ्रिज का कंप्रेसर फटने के कारण हुआ है. हालांकि इसकी वजह से आग लगने के कारण की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. हालांकि फायर ब्रिगेड ने बताया था कि घर के अंदर गैस की दुर्गंध आ रही थी.