रोशन सेन/माकड़ी: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उड़िदगाँव वि. ख. माकड़ी के एथलेटिक्स खिलाड़ी ( धावक ) जागेश्वर मरकाम ने जगदलपुर (C.G.) में 5 से 8 अक्टूबर 2023 को आयोजित 23वी राज्य स्तरीय शालेय खेल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बस्तर संभाग से सम्मिलित होकर आयु वर्ग -19 में 1500m. में रजत पदक और 6km में स्वर्ण पदक और 4 गुणा 400m. रिले रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और राष्ट्रीय स्तर दिल्ली के चयन हो गया।
ग्रामीण क्षेत्र के उड़िदगाँव के जागेश्वर मरकाम को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उड़िदगाँव के व्यायाम शिक्षक ( P.T.I.) गणेश कुमार लेकाम और रोशन ध्रुव के द्वारा एथलेटिक्स का प्रशिक्षण प्रदान कर पहली बार राज्यस्तरीय खेल के लिए बस्तर संभाग से चयनित हुआ था। जहाँ जागेश्वर मरकाम द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किया ।
राज्य स्तरीय में तीन पदक जीतने पर तथा राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन होने पर संस्था के प्राचार्य फूलन नेताम और उप प्राचार्य मंगलू राम यादव , जनक नेताम व्याख्याता , देवव्रत मरकाम व्याख्याता एवं नीतेश दीवान कृषि शिक्षक , कैलाश पोयाम बाबू के द्वारा 500-500 रुपय तथा CAC लुदरू मरकाम के द्वारा 1000 रुपये नगद दिया गया उड़िदगाँव के व्यायाम शिक्षक गणेश लेकाम के द्वारा 5000 रुपये एवं एक जोड़ी ट्रेक शूट दिया गया । संस्था के समस्त स्टाफ़ के द्वारा जागेश्वर मरकाम राज्य स्तर में तीन पदक जीतने पर तथा रास्ट्रीय स्तर में चयन होने पर शुभकामनाएँ दिया गया । और राष्ट्रीय स्तर में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आशीर्वाद दिया गया।