Jagannath Temple Ratna Bhandar: 4 अलमारी और 3 संदूकों में सोने से भरा खजाना मिला, शिफ्ट करने में लग गए 7 घंटे, जानें कितने अमीर हैं महाप्रभु जगन्नाथ
- Ved B
- 19 Jul, 2024
रविवार 14 जुलाई को 46 साल बाद रत्न भंडार खोला गया था, जिसमें बाहरी रत्न भंडार का सामान 6 बक्सों में शिफ्ट करके सील कर दिया गया था।
Jagannath Temple Ratna Bhandar: पुरी। ओडिशा के पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर के भीतरी रत्न भंडार (Ratna Bhandar) खजाना को बाहर निकाला गया। इस कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित उच्च समिति के 11 सदस्यों ने कल सुबह भंडार में प्रवेश किया। भंडार में पहुंचते ही टीम के सदस्यों को तीन मोटे कांच और एक लोहे की अलमारी मिली, जो 6.50 फीट ऊंची और 4 फीट चौड़ी थी।