Breaking News
Download App
:

Jagannath Puri Temple Ratna Bhandar: 46 साल बाद खोला गया जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार: जानिए अंदर का खजाना और मौजूद लोगों की सूची

Jagannath Puri Temple Ratna Bhandar: Close-up photo of ancient gemstones from the temple's treasury.

Jagannath Puri Temple Ratna Bhandar: 46 साल बाद खोला गया जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार: जानिए अंदर का खजाना और मौजूद लोगों की सूची

Jagannath Puri Temple Ratna Bhandar: ओडिशा के पुरी में स्थित 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर का ‘रत्न भंडार’ 46 साल बाद रविवार को फिर से खोला गया। अधिकारियों ने बताया कि आभूषणों और मूल्यवान वस्तुओं की सूची बनाने और भंडार गृह की मरम्मत के उद्देश्य से रत्न भंडार को खोला गया। इसे खोलते समय 11 लोग उपस्थित थे, जिनमें उड़ीसा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश विश्वनाथ रथ, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षक डीबी गड़नायक और पुरी के गजपति महाराजा के प्रतिनिधि शामिल थे। पिछली बार इसे 1978 में खोला गया था।

Jagannath Puri Temple Ratna Bhandar: ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘भगवान जगन्नाथ की इच्छा पर उड़िया समुदाय ने 'उड़िया अस्मिता' की पहचान के साथ आगे बढ़ने की कोशिशें शुरू की हैं। आपकी इच्छा पर ही जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोले गए थे। आज आपकी इच्छा पर ही 46 साल बाद रत्न भंडार को एक बड़े उद्देश्य के लिए दोपहर एक बजकर 28 मिनट की शुभ घड़ी पर खोला गया।’’

Jagannath Puri Temple Ratna Bhandar: विशेष समिति के सदस्य सौमेंद्र मुदुली ने कहा, ‘‘राज्य सरकार द्वारा गठित 16 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति ने 14 जुलाई को रत्न भंडार को फिर से खोलने की सिफारिश की है। पारंपरिक पोशाक के साथ हम सबसे पहले मंदिर के अंदर भगवान लोकनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे।’’ मुदुली ने बताया कि एहतियात के तौर पर पहले अधिकृत कर्मचारी और एक सपेरा रत्न भंडार में प्रवेश करेगा। पुरी के डीएम सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा, ‘‘हम श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम के अनुसार सरकार द्वारा जारी SOP का सख्ती से पालन करेंगे।’’

Jagannath Puri Temple Ratna Bhandar: रत्न भंडार को इससे पहले 1905, 1926 और 1978 में खोला गया था। 2018 में तत्कालीन कानून मंत्री प्रताप जेना ने ओडिशा विधानसभा में बताया था कि रत्न भंडार में 12,831 भरी से ज्यादा सोने के जेवर हैं, जिनमें कीमती पत्थर जड़े हैं, और 22,153 भरी चांदी के बर्तन और अन्य सामान हैं। एक भरी 11.66 ग्राम के बराबर होता है। ओडिशा विधानसभा चुनाव में रत्न भंडार को खोलने का मुद्दा बड़ा था, जिसमें भाजपा ने सरकार बनने पर इस खजाने को खोलने का वादा किया था।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us