ISRO New Chief V Narayanan: वी नारायणन होंगे ISRO के नए चीफ: रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट के विशेषज्ञ, जानें कब तक होगा कार्यकाल

ISRO New Chief V Narayanan: नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सीनियर स्पेस साइंटिस्ट वी नारायणन को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। 14 जनवरी को वह एस सोमनाथ की जगह लेंगे और उनका कार्यकाल दो साल का होगा। नारायणन को अंतरिक्ष विभाग का सचिव भी बनाया गया है। वर्तमान में नारायणन लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (LPSC) के डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं।
ISRO New Chief V Narayanan: 1984 में ISRO से करियर की शुरुआत
वी नारायणन ने 1984 में इसरो से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) में साढ़े चार साल तक काम करते हुए साउंडिंग रॉकेट्स, ASLV और PSLV प्रोजेक्ट्स पर योगदान दिया। 1989 में उन्होंने IIT खड़गपुर से क्रायोजेनिक इंजीनियरिंग में M.Tech किया और फिर LPSC में योगदान दिया।
ISRO New Chief V Narayanan: नारायणन ने GSLV Mk-III के C25 क्रायोजेनिक प्रोजेक्ट और चंद्रयान-2, चंद्रयान-3, आदित्य-L1 मिशन में प्रोपल्शन सिस्टम के विकास में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने PSLV के सेकंड और फोर्थ स्टेज को भी विकसित किया। नारायणन को IIT खड़गपुर से सिल्वर मेडल, एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया से गोल्ड मेडल और नेशनल डिज़ाइन अवार्ड जैसे कई सम्मान मिल चुके हैं।
ISRO New Chief V Narayanan: तीन साल रहा एस सोमनाथ का कार्यकाल
एस सोमनाथ ने तीन साल के कार्यकाल में ISRO को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, जिसमें चंद्रयान-3 की सफलता और आदित्य-L1 मिशन शामिल हैं। अब इसरो को आगे ले जाने की जिम्मेदारी नारायणन के कंधों पर होगी।