Breaking News
Israeli Prime Minister spoke to PM Modi on phone, said - India strongly opposes terrorism
Israeli Prime Minister spoke to PM Modi on phone, said - India strongly opposes terrorism

इजरायली प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से की फ़ोन पर बात, कहा – भारत आतंकवाद का पुरजोर ढंग से विरोध करता है

 

 

नई दिल्ली : इजरायल और हमास के बीच शनिवार से जंग जारी है. इजरायल के पीएम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बात किया। इजरायली पीएम ने अपने देश के मौजूदा हालात के बारे में उन्हें जानकारी दी.

 

जिसम बाद प्रधान मंत्री मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा- मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने फोन किया और मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी।

 

भारत के लोग इस मुश्किल समय में पूरी मजबूती से इजरायल के साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि भारत किसी भी तरह के आतंकवाद का पुरजोर ढंग से विरोध करता है।

 

बता दें, बीते शनिवार को हुए घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दुःख प्रकट किया था. तब भी पीएम मोदी ने सोशल प्लेटफॉर्म X पर पोस्य लिखकर बताया – इजरायल पर हुए आतंकी हमले से बहुत ज्यादा दुखी हैं।

 

उन्होंने लिखा था कि हम विचारों और प्रार्थनाओं के साथ इजरायल के मासूम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ। बता दें. अबतक हमास और इजरायल के युद्ध हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।