Breaking News
इजरायल
इजरायल

इजरायल का पलटवार, हमास के 1500 आतंकियों को मार गिराने का दावा

 

नई दिल्ली : इजरायल और हमास से बीच शनिवार से जंग जारी है, इस खुनी संधर्ष में अब तक 1600 लोगो ने अपनी जान गंवाई है, वहीं इजराइली सेना द्वारा दावा किया जा रहा है कि जवाबी हमले में उन्होंने अब तक 1500 से भी ज्यादा हमास आतंकियों के शव बरामद किये है,

सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेच के अनुसार गाजा बॉर्डर पर सेना ने काबू पा लिया है. इजरायल की तरफ से कहा जा रहा है कि कल शाम से कोई घुसपैठ नहीं हुई है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आतंकी दुबारा हमला नहीं करेंगे। सेना ने सीमा के आस पास से लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

वहीं इजरायल के हमले से फिलिस्तीन में लगभग 700 से ज्यादा लोगो के मारे जाने की खबर है. इसी के साथ यूके, अमेरिका, जैसे कई देश इजराइल के पक्ष में खड़े है.