Breaking News
Create your Account
क्या सलकनपुर मंदिर में भी तिरुपति जैसा कांड, मंदिर ट्रस्ट ने लड्डुओ की गुणवत्ता को लेकर कलेक्टर से की शिकायत
भोपाल। तिरुपति बालाजी मंदिर के बाद मध्यप्रदेश के सीहोर स्थित प्रसिद्ध देवीधाम सलकनपुर में लड्डुओं की गुणवत्ता को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मंदिर ट्रस्ट ने स्व सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे लड्डुओं की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए इन्हें अमानक बताया है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि स्व सहायता समूह की महिलाएं जो लड्डू बना रही हैं, उनमें अजीब सी महक आती है।
ट्रस्ट के अनुसार, इस बारे में श्रद्धालुओं ने कई शिकायतें की हैं। उन्होंने कहा, “यह लड्डू न केवल मंदिर की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं।”मंदिर ट्रस्ट ने कलेक्टर से शिकायत कर लड्डू की दुकान को हटाने की मांग की है। ट्रस्ट का आरोप है कि इन लड्डुओं पर मंदिर का मोनो लगाकर बेचा जा रहा है, जिससे लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
दूसरी ओर, लड्डू बनाने वाली स्व सहायता समूह की महिलाओं ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि वे लड्डुओं को शुद्ध घी और पूर्ण सफाई के साथ तैयार करती हैं। समूह की सदस्य रजनी ने कहा, “हमारे लड्डू पूरी तरह से शुद्ध होते हैं और सभी मापदंडों का पालन करते हुए बनाए जाते हैं।”यह विवाद अब प्रशासनिक जांच का विषय बन चुका है और कलेक्टर से मामले पर उचित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
Related Posts
More News:
- 1. CG News : दामाद ने ससुराल के 9 लोगों के खाने में मिलाया जहर, सभी अस्पताल में भर्ती, जानें क्या है वजह...
- 2. Jagdalpur Crime: शोरूम में चोरी का पर्दाफाश, दो अपराधी मध्य प्रदेश खरगोन से किए गए गिरफ्तार
- 3. Balodabazaar violence case, judicial remand of MLA Devendra Yadav extended, by two days
- 4. मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक), बचेली शाखा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री रहे स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जोर शोर से मनाई
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.