iran News:कैसे इजरायली हमलों के सामने बेअसर हुआ ईरान का डिफेंस सिस्टम, वीडियो में कैद हुई पूरी घटना
- Sanjay Sahu
- 26 Oct, 2024
iran News:कैसे इजरायली हमलों के सामने बेअसर हुआ ईरान का डिफेंस सिस्टम, वीडियो में कैद हुई पूरी घटना
iran News:ईरान की गीदड़ भभकियों के बीच इजरायल ने शनिवार सुबह जोरदार हमला कर दिया। ईरानी मीडिया के अनुसार, तेहरान के आसपास तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, और इजरायल ने तेहरान के करीब एक सैन्य क्षेत्र को निशाना बनाया। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी ईरानी सैन्य ठिकानों पर हमले जारी हैं। इजरायल ने कहा कि ईरान के लगातार हमलों के जवाब में यह कार्रवाई की गई है।
iran News:इस हमले के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें इजरायली रॉकेट्स को तेहरान में गिरते हुए देखा जा सकता है। ईरान ने कुछ मिसाइलों को रोकने की कोशिश की, लेकिन अधिकांश मामलों में उसे सफलता नहीं मिली। ईरानी मीडिया के अनुसार, तेहरान में सेना के बेस के पास दो बार जोरदार हमले किए गए।
iran News:वीडियो में दिख रहा है कि इजरायल की मिसाइलों को रोकने के लिए ईरान ने प्रयास किया, कई मिसाइलें नष्ट भी की गईं, लेकिन इसके बावजूद इजरायली हमलों को रोकने में ईरानी डिफेंस सिस्टम असमर्थ साबित हुआ। बता दें कि 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर लगभग 22 मिसाइलों से हमला किया था, जो पिछले छह महीनों में ईरान का दूसरा सीधा हमला था।
iran News:इजरायल ने स्पष्ट किया है कि तेहरान से होने वाले हमलों का जवाब देना उनका अधिकार और कर्तव्य दोनों है। इजरायली सेना ने कहा कि महीनों से जारी ईरानी हमलों के जवाब में यह कार्रवाई की गई है और ईरानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। वहीं, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इस हमले में किसी भी परमाणु केंद्र को निशाना नहीं बनाया गया है।