खेल डेस्क : आईपीएल 2024 (IPL) के नीलामी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। आईपीएल की नीलामी इस बार भारत की जगह दुबई में होगी। सूत्रों के मुताबिक आईपीएल 2024 के लिए नीलामी 19 दिसंबर को होगी, हालांकि बीसीसीआई ने अब तक अधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है।
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने के लिए 26 नवंबर तक का समय दिया है। अबतक फ्रेंचाइजियों के पास खिलाड़ियों को बरकरार रखने और छोड़ने के लिए 15 नवंबर तक का समय मिलता था, लेकिन इस बार सभी फ्रेंचाइजियों के लिए समय सीमा को बढ़ा दिया गया है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘हां इस समय सीमा को 26 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।’ बता दें, इस बार सभी 10 फ्रेंचाइजियों के पर्स को 95 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया है।