Breaking News
Internet service stopped again in Manipur for so many days, ban continues for 195 days, this is the reason
Internet service stopped again in Manipur for so many days, ban continues for 195 days, this is the reason

मणिपुर में इंटरनेट सेवा फिर इतने दिनों के लिए बंद, 195 दिन से प्रतिबंध जारी, यह है वजह

नई दिल्ली : मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. 3 मई को भड़की हिंसा के बाद प्रतिबंध लगातार जारी है. मणिपुर सरकार ने यह प्रतिबंध पांच दिन के लिए और बढ़ा दिया है. प्रतिबंध 18 नवंबर तक जारी रहेगा. पहली बार में पूरे राज्य में 195 दिन इंटरनेट बंद रहा लेकिन इसे खोलने के बाद फिर हिंसा भड़क गई.

मणिपुर के आयुक्त (गृह) टी. रंजीत सिंह ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि पुलिस महानिदेशक ने बताया है कि बिष्णुपुर, चुराचांदपुर, इम्‍फाल पूर्व और इम्‍फाल पश्चिम सहित पांच जिलों के सीमांत क्षेत्रों में गोलीबारी हुई हैं. ऐसे में वीडियो के माध्यम से नफरत भरे भाषण और अन्य पोस्ट प्रसारित होने की आशंका है. इससे मणिपुर कानून व्यवस्था गहरा असर पढ़ सकता है इसी के चलते इंटरनेट सेवा फिर से बंद कर दी गई है.