Breaking News
:

16 जनवरी को दुनियाभर में बंद हो जाएगा इंटरनेट!, 'The Simpsons' ने की भविष्यवाणी, जानिए क्या है इसकी सच्चाई?

सोशल मीडिया पर 'द सिम्पसंस' शो की वायरल भविष्यवाणी, जिसमें 16 जनवरी 2025 को इंटरनेट बंद होने का दावा किया गया है। डोनाल्ड ट्रंप और शार्क केबल काटने का एनिमेटेड दृश्य।

Internet blackout on January 16 The Simpsons Prediction: नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया पर 'द सिम्पसंस' (The Simpsons) शो से जुड़ी एक भविष्यवाणी वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि 16 जनवरी 2025 को दुनिया भर में इंटरनेट बंद हो जाएगा। इस दावे के साथ एक एनिमेटेड वीडियो भी साझा किया जा रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप 16 जनवरी को शपथ ले रहे हैं, और तभी एक शार्क समुद्र के अंदर इंटरनेट केबल काट देती है, जिससे दुनियाभर में इंटरनेट सेवा ठप हो जाती है।


Internet blackout on January 16 The Simpsons Prediction: क्या है यह दावा?

सोशल मीडिया पोस्ट्स में कहा जा रहा है कि 'द सिम्पसंस' शो ने भविष्यवाणी की है कि 16 जनवरी को वैश्विक इंटरनेट आउटेज होगा। वीडियो में यह दिखाया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण और इंटरनेट का ठप होना एक साथ होता है। हालांकि, वास्तविकता यह है कि अमेरिका में राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को होता है, न कि 16 जनवरी को। यह तथ्य वायरल दावे को खारिज करता है।


Internet blackout on January 16 The Simpsons Prediction: 'द सिम्पसंस' और भविष्यवाणियां

'द सिम्पसंस' शो समाज, राजनीति और संस्कृति पर व्यंग्य करता है। इसे भविष्यवाणी करने वाला शो माना जाता है क्योंकि इसमें दिखाए गए कुछ सीन्स भविष्य में सच हुए हैं। जैसे, 2000 में शो ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति के रूप में दिखाया था, जो 2016 में सच साबित हुआ। हालांकि, शो के लेखक अल्फ्रेड अर्नेस्ट जीन ने एक साक्षात्कार में बताया था कि यह सब महज एक संयोग है। ट्रंप पहले ही राष्ट्रपति बनने की इच्छा जता चुके थे, इसलिए इसे मजाकिया अंदाज में शो में दिखाया गया था।


Internet blackout on January 16 The Simpsons Prediction: क्या वाकई 16 जनवरी को बंद होगा इंटरनेट?

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दावे की पड़ताल की और पाया कि यह दावा पूरी तरह से झूठा और भ्रामक है। 'द सिम्पसंस' में ऐसा कोई सीन नहीं है, जिसमें 16 जनवरी को वैश्विक इंटरनेट बंद होने की बात हो। बता दें, वायरल दावा पूरी तरह से फर्जी है। 'द सिम्पसंस' में 16 जनवरी को इंटरनेट बंद होने की कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी से बचने और तथ्यों की जांच करना आवश्यक है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us