राकेश भारती/कुसमी /बलरामपुर। सामरी विधान सभा क्षेत्र 08 भाजपा के विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी उदेश्वरी पैकरा का सामरी क्षेत्र में आगमन पर कुसमी भाजपा कार्यालय में फूल माला के साथ भाजपा पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य रूप से स्वागत किया गया , साथ ही सामरी पाठ क्षेत्र में सघन दौरा किया गया ।
जहा जगह जगह पर भाजपा के सामरी विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी उदेश्वरी पैकरा का फूल माला एवम गुलदस्ता देकर भाजपा पदाधिकारी एवम भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया ।भाजपा प्रत्याशी उदेश्वरी पैकरा द्वारा जनसंपर्क दौरान अपने उद्बोधन में भारतीय जनता को आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव में कमल फूल छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील जनता से की गई।
सामरी पाठ के सभी क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी उदेश्वरी पैकरा द्वारा भाजपा प्रत्याशी के लिए कमल फूल छाप में वोट देकर प्रचंड बहुमत से भाजपा को जीत दिलाने की मांग की ।आज के इस कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में भाजपा के सभी पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जनता मौजूद रहे ।