कैरम नहीं खेलाने पर मासूम बच्ची ने उठाई ये कदम, पुलिस जांच में जुटी...
- Rohit banchhor
- 03 Nov, 2024
घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
CG News : दुर्ग। जिले के स्मृतिनगर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित खम्हरिया वार्ड 1 में एक 9 साल की बच्ची ने महज इसलिए खुदकुशी कर ली, क्योंकि उसके भाई-बहन ने उसे कैरम नहीं खेलने दिया। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
CG News : बता दें कि ग्राम खम्हरिया निवासी सेवक राम निषाद 60 वर्ष के 12 बच्चे हैं। उनकी छोटी बेटी मृतिका पिया नेताम 9 साल अपनी जुड़वा बहन और अन्य के साथ शनिवार सुबह 11 बजे घर में कैरम खेल रही थी। खेल के दौरान कुछ बेइमानी की बात को लेकर भाई-बहन में झगड़ा हुआ। तो उन लोगों ने पिया को खिलाने से मना करके वहां से भगा दिया। पिया रोते हुए घर के अंदर गई और माता-पिता से शिकायत की।
CG News : मां-बाप ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया तो वो रोते हुए कमरे में चली गई। इसके बाद कमरे के अंदर बेड पर चढ़कर परछी में पाइप से रस्सी बांधकर उसने फंदा लगाया और उसमें झूल गई। जब माता पिता अंदर पहुंचे तो देखा कि पिया फंदे पर थी। उन्होंने रस्सी को काटा और तुरंत उसे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।