स्वयं के नाम से आबंटित दुकानों को अन्य लोगों को किराए पर दिए जाने की मिली थी जानकारी, आबंटित दुकानों से 40 लाख रूपए की बकाया राशि वसूलने के निर्देश
- Sanjay Sahu
- 24 Aug, 2024
स्वयं के नाम से आबंटित दुकानों को अन्य लोगों को किराए पर दिए जाने की मिली थी जानकारी, आबंटित दुकानों से 40 लाख रूपए की बकाया राशि वसूलने के निर्देश
बीजापुर _कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने पुराना बस स्टेण्ड के सामने नगरपालिका द्वारा आबंटित दुकानों का औचक निरीक्षण किया जिसमें 20 दुकाने एवं लाज संचालित है नगरपालिका के उक्त दुकानों में अब तक 40 लाख रूपए के बकाया राशि शेष है। इसके अलावा कई दुकानदार स्वयं के नाम से आबंटित होने के बाद ऊंचे दर पर अन्य लोेगों को किराए पर दे रखा है।
जिनकी शिकायत कलेक्टर को लगातार मिल रही थी। निरीक्षण के दौरान कई दुकाने बंद पाया गया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित एसडीएम, तहसीलदार एवं सीएमओ को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा बकाया राशि शीघ्र वसूलने के निर्देश देते हुए अवैध रूप से दुकान संचालित करने वालों के दुकानों पर लोक परिसर बेदखली अधिनियम तथ आरसीसी के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वहीं कई दुकानों में बिना किसी वैध विद्युत कनेक्शन के सीधे ग्रिड/मीटर से विद्युत कनेक्शन लेने वाले दुकान संचालको के ऊपर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिया गया। इस दौरान एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, तहसीलदार डी आर ध्रुव सीएमओ बीजापुर पालदास सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।