स्वच्छता सप्ताह के तहत ब्लाक माकड़ी में अपशिष्ट प्रबंधन निपटान के संबंध में दी गई महिलाओं को जानकारी
- Sanjay Sahu
- 01 Oct, 2024
स्वच्छता सप्ताह के तहत ब्लाक माकड़ी में अपशिष्ट प्रबंधन निपटान के संबंध में दी गई महिलाओं को जानकारी
रोशन सेन /माकड़ी- आज विकास खण्ड माकड़ी अंतरगत स्वछता सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत माकड़ी के मंडी प्रांगण मे अपशिष्ट प्रबंधन निपटान के सम्बन्ध मे महिला सभा आयोजित कर जानकारी दी गईं जिसमे नान फॉर्म आजीविका के बारे मे भी बताया गया साथ ही पॉलीथिन का उपयोग न करने एवं पॉलीथिन को विशेष डिस्पोज स्थल पर एकत्रित करने का शपथ लिया गया।
ग्राम पंचायत माकड़ी में स्वच्छता शपथ एवम सप्ताह में पूरे गांव से अपशिष्ट प्रबंधन करने का संकल्प लिया गया । इस कार्यक्रम मे ग्राम सरपंच हेमलाल वट्टी समस्त महिला पंच व पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी पोयाम, माकड़ी पूर्व सरपंच रुखमनी पोयाम एवं ग्राम पंचायत सचिव तथा सभी ग्राम की महिलाएं उपस्थित रहे।