नई दिल्ली। Inflation rate: दिवाली पर महंगाई से जनता को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार द्वारा अक्टूबर महीने की रिटेल महंगाई जारी कर दी गई है। चार महीने के निचले स्तर पर खुदरा महंगाई पहुंच चुकी है, आंकड़ा 4.87% दर्ज किया गया है। सितंबर में महंगाई 5.02% दर्ज की गई थी, ऐसे में एक मामूली राहत तो मिल ही गई है। बड़ी बात ये है कि सब्जियों से लेकर दाल तक की कीमतों में कमी देखने को मिली है।
Inflation rate: आंकड़ों में दालों की महंगाई सितंबर में 10.95% से घटकर 10.65% पहुंच गई है, इसी तरह मीट और मछली की महंगाई सितंबर में 4.11% से घटकर 3.27% हो गई है। सब्जियों की महंगाई सितंबर में 3.39% से घटकर अक्टूबर में 2.7% दर्ज की गई है। अब ये महंगाई के कम होने का सिलसिला पिछले कई महीनों से जारी है। चुनावी मौसम में तो मोदी सरकार के लिए ये एक बड़ी गुड न्यूज है। आंकड़े बताते हैं कि महंगाई कुछ समय से कंट्रोल में चल रही है।
Inflation rate: अगस्त में महंगाई दर 6.83% दर्ज की गई थी, वहीं उससे पहले ये आंकड़ा जुलाई में 7.44% रहा और जून में ये 4.81% रहा। अब महंगाई के इन आंकड़ों से सरकार खासा खुश है क्योंकि आरबीआई को भी यही निर्देश दिए गए थे कि CPI इनफ्लेशन को 4 फीसदी तक रखा जाए, यहां भी दो प्रतिशत ऊपर नीचे चल सकता है। ऐसे में अभी तक उसी दिशा में अर्थव्यवस्था जाती भी दिख रही है।