1st semi final India vs New Zealand : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्डकप 2023 का पहला सेमीफाइनल खेल जा रहा हैं. आज बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला शुरू हो चूका है. ये वर्ल्ड कप का 46 वां मुकाबला होगा. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
भारत ने अपने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए है. रोहित ने ताबड़तोड़ शुरुआत देते हुए चार छक्के और चार चौकों की मदद से 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि कोहली 117, अय्यर 105 और गिल नाबाद 80 रन बनाये, वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाज टीम साउदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
1st semi final India vs New Zealand : इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है उन्होंने इस टूर्नामनेट में लगातार नौ मैच जीतकर अपना लोहा मनवाया है. बता दें, भारत न्यूजीलैंड की टीम से 2019 विश्व कप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी.
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन-
1st semi final India vs New Zealand : न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (Wk), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
1st semi final India vs New Zealand : भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.