Breaking News
:

Indian Railways: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का प्रोटोटाइप तैयार, फील्ड ट्रायल जल्द होगा शुरू, जानें नई सुविधाएं और फीचर्स

भारतीय रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का प्रोटोटाइप तैयार किया है, जो अब फील्ड ट्रायल के लिए तैयार है। इसमें अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं और यात्रियों के लिए बेहतरीन आराम दिया गया है।

Indian Railways: नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है, और अब इसका फील्ड ट्रायल शुरू होने जा रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में इस ट्रेन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन लंबी और मध्यम दूरी की यात्रा के लिए उपयुक्त होगी, और इसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ उच्चतम सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखा गया है। इन ट्रेनों में कवच सिस्टम, EN-45545 HL3 अग्नि सुरक्षा मानकों के अनुरूप ट्रेन संरचना, क्रैशवर्थी और जर्क-फ्री सेमी-परमानेंट कपलर और एंटी क्लाइंबर्स जैसी प्रमुख सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं।


Indian Railways: वंदे भारत स्लीपर में क्या हैं नए फीचर?

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में कुछ विशेष सुविधाएं दी गई हैं। इनमें प्रत्येक छोर पर ड्राइविंग कोच में प्रतिबंधित गतिशीलता (PRM) वाले यात्रियों के लिए आवास और सुलभ शौचालय होंगे। इसके अलावा, पूरी तरह से सीलबंद चौड़े गैंगवे और ऊपरी बर्थ पर चढ़ने में आसानी के लिए एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन की गई सीढ़ियां भी होंगी। इन ट्रेनों में एयर कंडीशनिंग, सैलून लाइटिंग, और यात्री सुविधाओं की बेहतर स्थिति की निगरानी के लिए केंद्रीकृत कोच निगरानी प्रणाली भी होगी। इसके साथ ही, सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर कोच में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।


Indian Railways: वंदे भारत ट्रेन सेवाओं का विस्तार

केंद्रीय मंत्री ने वंदे भारत ट्रेन सेवाओं के विस्तार के बारे में भी बताया। 02 दिसंबर 2024 तक भारतीय रेलवे नेटवर्क पर चेयर कार कोच वाली 136 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं चल रही होंगी। इनमें से 16 वंदे भारत एक्सप्रेस तमिलनाडु राज्य में स्थित स्टेशनों की आवश्यकताओं को पूरा करेंगी। सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत ट्रेन सेवा दिल्ली और बनारस के बीच चल रही है, जो 771 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us