Breaking News
CG Crime: मकड़ी ढाबा में सराफा कारोबारी के बैग से 30 लाख पार, मनीष ट्रेवल्स की बस से आ रहे थे रायपुर
Ajit Pawar: बारामती कोर्ट से अजित पवार को बड़ी राहत, 2014 लोकसभा चुनाव मामले में जारी प्रक्रिया रद्द
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ी SIR की समयसीमा, नया शेड्यूल जारी
Plane Crash: सागर की ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश, घायल जवान को एयरलिफ्ट करते समय हुआ हादसा
Create your Account
indian navy: नौ सेना को मिले 3 अग्रणी युद्धपोत, समुंदर में बढ़ेगी भारत की ताकत
- Pradeep Sharma
- 15 Jan, 2025
indian navy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई के नेवी डॉकयार्ड में नौसेना के 3 अग्रणी युद्धपोतों INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है। बता दें कि दोनों ही जंगी पोत
नई दिल्ली। indian navy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई के नेवी डॉकयार्ड में नौसेना के 3 अग्रणी युद्धपोतों INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है। बता दें कि दोनों ही जंगी पोत और पनडुब्बी मेड इन इंडिया हैं। जहां INS सूरत मिसाइलों के लिए काल है तो वहीं INS वाघशीर दुश्मन के रडार को चकमा देने में माहिर है। जबकि आईएनएस नीलगिरि समंदर में भारत को बढ़त दिला सकता है।
indian navy: मिसाइलों के लिए काल है INS सूरत
P15B गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर परियोजना का चौथा और अंतिम युद्धपोत INS सूरत दुनिया के सबसे बड़े और सबसे परिष्कृत विध्वंसक युद्धपोतों में से एक है। खास बात यह है कि INS सूरत में 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है और यह अत्याधुनिक हथियार-सेंसर पैकेज और उन्नत नेटवर्क-केंद्रित क्षमताओं से लैस है।
indian navy: INS सूरत से एक साथ दागी जा सकेंगी 16 ब्रह्मोस मिसाइलें
आईएनएस सूरत की लंबाई 163 मीटर है और इसकी रफ्तार 55.56kmph है। आईएनएस सूरत को इस तरह बनाया गया है कि यह दुश्मन की रडार में नहीं आएगा। यह सतह से सतह मार करने वाली मिसाइल से लैस है। इसमें सतह से हवा में मार करने वाले दो वर्टिकल लॉन्चर मौजूद हैं।
indian navy: इसके हर लॉन्चर से 16-16 मिसाइलें दागी जा सकती हैं। यह ब्रह्मोस एंटी शिप मिसाइल सिस्टम से भी लैस है। इससे एक बार में 16 ब्रह्मोस मिसाइल फायर की जा सकती हैं। दुश्मन की सबमरीन को नष्ट करने के लिए रॉकेट लॉन्चर, टॉरपीडो लॉन्चर भी मौजूद हैं।
indian navy: INS नीलगिरि: भारतीय नौसेना का पहला स्टेल्थ फ्रिगेट
आईएनएस नीलगिरि भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 17ए के तहत पहला स्टेल्थ फ्रिगेट है जो समुद्री सुरक्षा में एक नई दिशा देगा। इसे 28 दिसंबर 2017 को नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था। 28 सितंबर 2019 को ये लॉन्च किया गया था। ये 6,670 टन का है और 149 मीटर लंबा है।
indian navy: आईएनएस नीलगिरि का डिजाइन रडार सिग्नेचर को कम करने के लिए विशेष रूप से किया गया है, जिससे ये दुश्मन की निगाहों से बच सकता है। ये शिप सुपरसोनिक सतह-से-सतह और मीडियम रेंज सतह-से-हवा मिसाइलों से तैयार किया गया है, जिससे ये समुद्र में स्थित अलग-अलग खतरों से निपटने में सक्षम होगा।
indian navy: पानी के भीतर भी दुश्मन को पस्त करने में माहिर है आईएनएस नीलिगिरि
आईएनएस नीलगिरि दुश्मन के जमीनी टार्गेट को भी हिट कर सकता है तो समुद्र में पानी के नीचे सबमरीन को भी। आईएनएस नीलगिरी दुश्मनों का काल है। उसकी रफ्तार 30 केएमपीएच है। यह एयर डिफेंस गन और 8 लंबी दूरी की सर्फेस टू एयर मिसाइल से लैस है।
indian navy: एंटी सर्फेस और एंटी शिप वॉरफेयर के लिए आईएनएस नीलगिरी ब्रह्मोस से लैस है। यह एंटी सबमरीन वॉरफेयर के लिए वरुणास्त्र, एंटी सबमरीन रॉकेट लॉन्चर से भी लैस है। INS नीलगिरी में दो हेलिकॉप्टर लैंड कर सकते हैं। साथ ही यह मल्टी फंक्शन डिजिटल रडार से लैस है।
indian navy: INS वाघशीर: दुश्मन के रडार को चकमा देने में माहिर
P75 स्कॉर्पीन प्रोजेक्ट की छठी और आखिरी पनडुब्बी INS वाघशीर पनडुब्बी मैन्युफैक्चरिंग में भारत की बढ़ती ताकत को दिखाती है। इसका निर्माण फ्रांस के नेवी ग्रुप के सहयोग से किया गया है। यह पनडुब्बी दुश्मन के रडार से बचने, इलाके की निगरानी करने, खुफिया जानकारी जुटाने, हाई टेक्नोलॉजी वाली ध्वनि नियंत्रण, कम शोर छोड़ने और जलवायु के अनुसार अपने ढांचे को अनुकूलित करने की क्षमता रखती है। इसमें 18 टारपीडो और ट्यूब-लॉन्च एंटी-शिप मिसाइलों का उपयोग करके एक साथ पानी के नीचे या सतह पर दुश्मन पर सटीक हमला करने की क्षमता है।
indian navy: INS VAGHSHEER आईएनएस वाघशीर भारतीय नौसेना की स्कॉर्पीन-क्लास प्रोजेक्ट 75 के तहत निर्मित छठी और आखिरी डीजल-इलेक्ट्रिक सबमरीन है। वाघशीर का नाम हिंद महासागर में पाई जाने वाली सैंड फिश के नाम पर है। यह डीप सी प्रीडेटर के नाम से भी जानी जाती है। INS वाघशीर की ऊंचाई 40 फीट है। पानी के अंदर इसकी रफ्तार 35kmph है और पानी की सतह पर 20kmph है।
INS VAGHSHEER: यह एंटी टॉरपीडो काउंटरमेजर सिस्टम से भी लैस है। यह सबमरीन एक साथ 18 टॉरपिडो या एंटी शिप मिसाइल लोड कर सकती है और 30 से ज्यादा माइन से लैस है। यह सबमरीन एंटी सर्फेस और एंटी सबमरीन ऑपरेशन को अंजाम देने में माहिर है।
Related Posts
More News:
- 1. Cabinet Meeting : मोहन कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय, नगरीय विकास योजना को 2026-27 तक बढ़ाया, 500 करोड़ की अतिरिक्त मंजूरी
- 2. MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की व्यापक समीक्षा शुरू की, पीडीएस सुधार और पारदर्शिता पर दिया जोर
- 3. CG News: मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना से बदलेगी शहरों की सूरत, 14 नगर निगमों में विकास कार्यों के लिए 429.45 करोड़ खर्च करेगी सरकार
- 4. sanchaar saathee app: संचार साथी’ ऐप नए मोबाइल फोन्स में ‘संचार साथी’ ऐप अनिवार्य करने के सरकारी आदेश पर बवाल, विपक्ष ने बताया पेगासस प्लस-प्लस, जानें किस बात मचा है घमासान
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

