नई दिल्ली : इस्राइल और हमास के बीच पिछले दस दिनों से युद्ध जारी है, यह युद्ध 7 अक्टूबर से शुरू हुआ था। हमास ने इस्राइल पर अचानक घुसकर हमला कर दिया। जिसमें कई मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। जिसके बाद इस्राइल ने जवाबी कार्रवाई शुरूकर गाजा पर बम बरसाना शुरू कर दिया।
वहीं लेबनान और इस्राइल बॉर्डर पर यूनाइटेड नेशंस पीसकीपिंग फोर्स को तैनात किया गया है, जिसमें कई भारतीय सैनिक भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, भारतीय सैनिकों को इजरायल और लेबनान की सीमा पर तैनात किया गया है। यूनाइटेड नेशंस पीसकीपिंग फोर्स में कई भारतीय सुरक्षा बलों और इंडियन सर्विसेज के लोग है। भारतीय सुरक्षा बल ये काम यूनाइटेड नेशंस (UN) के पीस कीपिंग फोर्स के लिए कर रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने की भारत की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इस्राइल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच युद्ध के बीच इस्राइल को लेबनान के हिजबुल्लाह से भी खतरा है।
हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन ने बीते रविवार को लेबनान सीमा पर इस्राइल के एक शहर और सैन्य ठिकानों पर लगभग पांच एंटी-टैंक मिसाइलें छोड़ दी, इस हमले में एक नागरिक की मौत हो गई। इस्राइल के एक और शहर में करीब नौ रॉकेट छोड़े गए, जिसकी जिम्मेदारी हमास ली।