India Tour Of Bangladesh: अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम India, T20 और ODI मैचों की होगी सीरीज, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

India Tour Of Bangladesh: नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के आगामी अंतरराष्ट्रीय दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडिया जून 2025 में इंग्लैंड का दौरा करेगी, यहां टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी।
India Tour Of Bangladesh: इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल
भारतीय टीम जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होगी। यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी, जिसमें पहला टेस्ट लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में, तीसरा 10 जुलाई से लॉर्ड्स में, चौथा 23 जुलाई से मैनचेस्टर में और पांचवां व अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में होगा।
India Tour Of Bangladesh: बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम
इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे की शुरुआत 17 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ होगी। पहला और दूसरा वनडे क्रमशः 17 और 20 अगस्त को मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज का तीसरा वनडे 23 अगस्त को चट्टोग्राम में होगा।
वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन टी20 मैचों में आमने-सामने होंगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 26 अगस्त को, दूसरा 29 अगस्त को और तीसरा व अंतिम मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा। सभी टी20 मैचों के लिए मैदानों की जानकारी जल्द जारी की जाएगी।