Breaking News
Create your Account
भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी महामुकाबला, पर सीमा हैदर ने डबल सेलिब्रेशन की बात क्यों कही !!


भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी महामुकाबला आज: सीमा हैदर ने की भारत की जीत की दुआ
दुबई: आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला होने जा रहा है। मैच से पहले पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर ने भारतीय टीम के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने "राधे-राधे" और "जय श्रीकृष्णा" के साथ अपनी प्रार्थना शुरू करते हुए कहा, "हम भगवान से दुआ करते हैं कि भारत यह मैच जीते, हमारे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करें और हर बार की तरह इस बार भी जीत हासिल करें। आज मेरे पति का जन्मदिन भी है, इसलिए यह जीत हमारे लिए दोहरी खुशी लेकर आएगी। सभी मैच देखें, हम भी देखेंगे। ऑल द बेस्ट, लव यू ऑल।"
सीमा हैदर ने भारतीय टीम को "बेस्ट ऑफ लक" देते हुए भरोसा जताया कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम शानदार खेल दिखाएगी। उन्होंने कहा, "मैं भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बहुत उत्साहित हूं। भगवान से प्रार्थना है कि हिंदुस्तान जीतकर देशवासियों को गर्व का मौका दे।" खास बात यह है कि आज उनकी बेटी परी का जन्मदिन भी है। सीमा ने बताया, "अगर भारत जीता तो यह डबल सेलिब्रेशन होगा। हम पूरे परिवार के साथ इस खुशी को मनाएंगे।"
यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। भारत अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर आत्मविश्वास से भरा है और सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की ओर बढ़ रहा है। वहीं, पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 60 रन की हार झेलनी पड़ी थी और अब मोहम्मद रिजवान की टीम टूर्नामेंट में बने रहने के लिए संघर्ष करेगी। दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी भिड़ंत 2017 के फाइनल में हुई थी, जहां पाकिस्तान विजयी रहा था। रिजवान उस जीत से प्रेरणा लेना चाहेंगे, लेकिन भारत इस बार मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। सीमा की दुआ और देशभर के फैंस की उम्मीदों के साथ यह मैच एक रोमांचक जंग का वादा करता है।
Related Posts
More News:
- 1. Raipur City News : हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों रूपए के माल जब्त...
- 2. Mahila Samridhi Yojana : महिला समृद्धि योजना लागू, कैबिनेट ने दी मंजूरी, जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
- 3. CG Assembly Budget Session : प्रश्नकाल में अजय चंद्राकर ने उठाया CGMSC में खरीदी घोटाला का मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया-15 अफसरों के खिलाफ EOW कर रही है जांच
- 4. maharashtra assembly: औरंगजेब पर घमासान, महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित हुए सपा विधायक अबु आजमी
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.