Breaking News
Download App
:

India-England Pataudi Trophy 2025: सात महीने पहले बर्मिंघम टेस्ट के टिकट हुए सोल्ड आउट, क्रिकेट फैंस का जोश हुआ दोगुना

The second Test match of the India-England Pataudi Trophy 2025 in Birmingham, scheduled for July 2, has already sold out all tickets for the first four days, even with seven months still to go.

India-England Pataudi Trophy 2025: नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है, और इसका अंतिम मैच 3 जनवरी को सिडनी में होना है। अगले साल 2025 में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद शुरू होगी। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में 2 जुलाई 2025 को खेला जाएगा, जिसमें लगभग सात महीने का समय बचा है लेकिन फिर भी चार दिन के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं।


India-England Pataudi Trophy 2025: क्रिकेट प्रेमियों का जोश और टिकट सोल्ड आउट

सिर्फ 7 महीने पहले ही बर्मिंघम टेस्ट के लिए टिकट का बिकना यह बात साबित करता है कि भारत और इंग्लैंड के दर्शकों के बीच क्रिकेट का जबरदस्त क्रेज है। यह सीरीज ‘पटौदी ट्रॉफी’ के नाम से जानी जाएगी, और इसका पहला मैच 20 जून 2024 को ;लॉड्स में होगा। बर्मिंघम में होने वाले टेस्ट मैच के पहले चार दिन के टिकट बिक चुके हैं, और अब केवल पांचवें दिन के टिकट उपलब्ध हैं।


India-England Pataudi Trophy 2025: कितनी है टिकट की कीमत

एज्बेस्टन स्टेडियम के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि बर्मिंघम टेस्ट के पहले चार दिन के सभी टिकट बिक चुके हैं। इन टिकटों की कीमत ₹2,700 से लेकर ₹32,000 तक है। वहीं, 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट की कीमत 10 पाउंड (लगभग ₹1,080) रखी गई है। यह घटना एशेज सीरीज को छोड़कर किसी भी मैच के लिए पहली बार हुई है, जब पहले चार दिन के टिकट इतनी जल्दी बिक गए हों।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us