Hotel Singhania Sarovar Portico: होटल सिंघानिया सरोवर पोर्टिको में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस समारोह

- Pradeep Sharma
- 15 Aug, 2025
Hotel Singhania Sarovar Portico: रायपुर। राजधानी रायपुर के होटल सिंघानिया सरोवर पोर्टिको में स्वतंत्रता दिवस समारोह डायरेक्टर जय दुबे, विशाल डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट कल्याण जी के द्वारा हर्षोल्लास के
Hotel Singhania Sarovar Portico: रायपुर। राजधानी रायपुर के होटल सिंघानिया सरोवर पोर्टिको में स्वतंत्रता दिवस समारोह डायरेक्टर जय दुबे, विशाल डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट कल्याण जी के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होटल परिसर में ध्वजारोहण किया गया।
Hotel Singhania Sarovar Portico: इस अवसर पर होटल की जीएम नरेश गुप्ता के साथ समस्त स्टाफ सपरिवार उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर सरोवर पोर्टिको परिवार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान का वितरण किया गया।