Breaking News
:

IND vs WI 1st ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया, स्मृति मंधाना और रेणुका ने दिलाई जीत

IND vs WI 1st ODI: भारतीय महिला टीम ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 211 रन के बड़े अंतर से हराया। वडोदरा में खेले गए मुकाबले में स्मृति मंधाना

IND vs WI 1st ODI: भारतीय महिला टीम ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 211 रन के बड़े अंतर से हराया। वडोदरा में खेले गए मुकाबले में स्मृति मंधाना

 वडोदरा। IND vs WI 1st ODI: भारतीय महिला टीम ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 211 रन के बड़े अंतर से हराया। वडोदरा में खेले गए मुकाबले में स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह ने भारत की जीत की इबारत लिखी। स्मृति ने अपने बल्ले से 91 रन की पारी खेली। इसके बाद रेणुका सिंह ने 5 विकेट झटके। रनों से जीत के मामले में भारत की वनडे में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत को आयरलैंड के खिलाफ 2017 में 249 रन की जीत मिली थी।



IND vs WI 1st ODI: इससे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया। स्मृति मंधाना ने 91 रन की शानदार पारी खेली। हांलाकि वह दुर्भाग्य से वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाईं। स्मृति के साथ 2024 में दूसरी पारी ऐसा हुआ जब वह शतक के करीब पहुंचकर आउट हुईं। उनके अलावा प्रतीका रावल 40, हरलीन दिओल 44 और हरमनप्रीत कौर ने 34 रन बनाए। इन सबकी बदौलत भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए।


IND vs WI 1st ODI: इसके जवाब में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी 103 रन पर धराशाई हो गई। 26 रन के स्कोर पर आधी कैरेबियाई टीम पवेलियन लौट गई। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 5 विकेट झटके। प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट लिए। टिटास साधु और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला। कियान जोसफ रन आउट हुईं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us