Breaking News
Download App
:

IND vs SL 2nd ODI: श्रीलंका ने भारत के सामने रखा 241 रनों का लक्ष्य, सुंदर ने झटके तीन विकेट

IND vs SL 2nd ODI

आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है।

IND vs SL 2nd ODI: खेल डेस्क: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की ODI सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा था। आज 4 अगस्त को टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है। इस दौरान भारत की योजना श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी से निपटने पर होंगी। यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों, अविष्का फर्नांडो ने 40 रन, डुनिथ वेललेज ने 39 रन, कुसल मेंडिस ने 30 रन बनाए, वहीं आखरी के ओवर्स में कामिंदु मेंडिस ने 40 रनों की उपयोगी पारी खेली। इस तरह श्रीलंका ने भारत के सामने 9 विकेट गंवाकर 241 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके, कुलदीप यादव 2, अक्सर पटेल और मो सिराज ने एक एक विकेट अपने नाम किये। 


पिच रिपोर्ट
IND vs SL 2nd ODI: आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। इस पिच पर गेंद धीरे-धीरे टर्न होती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल होता है। खासकर मैच के दूसरे पारी में पिच के धीमे होने की संभावना रहती है, जिससे स्पिनर्स को अधिक मदद मिल सकती है। 

टीम इंडिया की रणनीति
IND vs SL 2nd ODI: टीम इंडिया की नजरें इस मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को संतुलित रखने पर होंगी। खासकर श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों का सामना करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को विशेष तैयारी करनी होगी। पहले मैच में स्पिन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी सामने आई थी, जिसे इस बार सुधारने की जरूरत होगी।

दोनों की प्लेइंग इलेवन
IND vs SL 2nd ODI: भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।


IND vs SL 2nd ODI: श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानज, डुनिथ वेललेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे।

Popular post

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us