Breaking News
IND vs BAN, world cup 2023
IND vs BAN, world cup 2023

IND vs BAN, world cup 2023 : कोहली के शतकीय तूफान में उड़ा बांग्लादेश, 7 विकेट से हराया

 

IND vs BAN, world cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज का मुकाबला टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है. भारत की वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत है. इंडिया के लिए विराट कोहली ने तूफानी शतक जमाया.

IND vs BAN, world cup 2023 :बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 257 रन का लक्ष्य दिया था, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. भारत ने तीन विकेट गंवाकर 41.3 ओवर में 257 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत है. भारत प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गया है. भारत के लिए सेमीफाइनल की राह अब बेहद आसान हो गई है.

IND vs BAN, world cup 2023 :बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटन दास के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। तंजीद हसन और लिटन दास के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी हुई। बांग्लादेश की पारी के नौवें ओवर में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। तंजिद हसन 43 गेंद में 51 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए।

 

IND vs BAN, world cup 2023 :कुलदीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो को 8 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। सिराज ने अपने दूसरे स्पेल में शानदार गेंदबाजी की और मेहदी हसन मिराज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। केएल राहुल ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका। जडेजा ने लिटन दास को कैच आउट करवाया, लिटन ने 82 गेंद में 66 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने तौहीद हृदय को आउट करके मैच में पहला विकेट लिया। बुमराह ने को मुश्फिकुर रहीम को आउट किया। उन्होंने 38 रन बनाए। महमूदुल्लाह ने ताबड़तोड़ 46 रन बनाए लेकिन आखिरी ओवर में बुमराह की यॉर्कर पर वह बोल्ड हो गए।