Breaking News
Create your Account
IND vs BAN 1st Test Day 4: अश्विन के आगे बांग्लादेश पस्त, शतक के साथ झटके 6 विकेट, भारत की 280 रनों से जीत, जानें चौथे दिन का हाल
IND vs BAN 1st Test Day 4: खेल डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन उनकी दूसरी पारी केवल 234 रनों पर सिमट गई।
इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर अपने जादुई गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, उन्होंने 6 विकेट लेकर बांग्लादेश की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। यह अश्विन का टेस्ट करियर में 37वां फाइव विकेट हॉल था, जिससे उन्होंने महान स्पिनर शेन वॉर्न के रिकॉर्ड की बराबरी की। बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए।
IND vs BAN 1st Test Day 4: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए। बांग्लादेश की पहली पारी 149 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद भारतीय टीम ने फॉलोऑन न खिलाते हुए 227 रनों की बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी की। भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित किया, जिससे उन्हें कुल 514 रनों की बढ़त मिली।
रविवार को बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत चार विकेट पर 158 रनों से की। लेकिन, टीम ने 76 रन जोड़ने के बाद अपने बाकी छह विकेट जल्दी गंवा दिए। पहला झटका अश्विन ने शाकिब अल हसन को आउट करके दिया, जो 25 रन बना सके। इसके बाद, रवींद्र जडेजा ने लिटन दास को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर वापस भेजा, वह केवल 1 रन बना सके।
IND vs BAN 1st Test Day 4: अश्विन ने अपनी 37वीं बार पारी में पांच विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करते हुए मेहदी हसन मिराज (8) को भी आउट किया। इसके बाद, जडेजा ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को बुमराह के हाथों कैच कराकर वापस भेजा, जिन्होंने 127 गेंदों में 82 रन बनाए। अंत में, जडेजा ने हसन महमूद (7) को बोल्ड करके बांग्लादेश की पारी 234 रनों पर समाप्त कर दी।
इस मैच में बांग्लादेश के जाकिर हसन (33), शदमान इस्लाम (35), मोमिनुल हक (13) और मुशफिकुर रहीम (13) ने भी अपनी टीम को ज्यादा मदद नहीं की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में एक महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है।
Related Posts
More News:
- 1. Govinda Health Update: मामा ससुर के गोली लगने की खबर सुन अस्पताल भागीं कश्मीरा शाह, जब गोविंदा को लगी थी गोली तो कहां थी पत्नी सुनीता?, जानिए घर में कौन-कौन थे
- 2. Entertainment News: ब्रेकअप के लिए अनोखा तरीका अपनाने वाली एक्ट्रेस ने खोली अपनी जिंदगी की सच्चाई, दूसरे मर्द के साथ ...
- 3. CG Crime : सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के बाद बौखलाए नक्सली, जनअदालत में दो युवकों की हत्या...
- 4. Haryana Votes Today, MP Naveen Jindal reaches polling station on horse, watch
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.