Breaking News
Download App
:

Income Tax Department raid : छापे के दूसरे दिन बरामद हुई बड़ी नकदी, सीएम हेमंत सोरेन के करीबी पर कड़ी कार्रवाई की संभावना

Income Tax Department raid

Income Tax Department raid : छापे के दूसरे दिन बरामद हुई बड़ी नकदी, सीएम हेमंत सोरेन के करीबी पर कड़ी कार्रवाई की संभावना

Income Tax Department raid : रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव और कई व्यापारियों के 13 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान जमशेदपुर में सुनील श्रीवास्तव के करीबियों के ठिकानों से कुल 35 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। आयकर विभाग की टीम अब विभिन्न बैंक खातों और लॉकर्स की जांच कर लेन-देन का ब्योरा निकालने में जुटी है। शनिवार को छापेमारी के पहले दिन 15 लाख रुपये जब्त किए गए थे, जबकि दूसरे दिन इससे अधिक नकद बरामद हुआ। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी शामिल हो सकता है और आयकर विभाग के साथ-साथ ईडी द्वारा पूरे केस की जांच की संभावना है।

Income Tax Department raid : शनिवार को 15 लाख रुपये मिले थे

Income Tax Department raid : शनिवार को रांची के रामदेव नगर, ग्लोबल डेवलपर के पार्टनर और बिल्डर दिनेश मंडल, सरायकेला के झामुमो नेता और कारोबारी गणेश चौधरी, अंजनिया इस्पात के उदय सिंह, और जमशेदपुर के कारोबारी गोविंद पारीख के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। रविवार की सुबह छह बजे से आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी जारी रखी और देर रात तक दस्तावेजों की जांच करती रही। शनिवार को सुनील श्रीवास्तव के करीबियों के ठिकानों से 15 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे।

Income Tax Department raid : ईडी की जांच संभव: सूत्र

Income Tax Department raid : रविवार को भी कई ठिकानों से नकदी बरामद की गई। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई विधानसभा चुनाव के दौरान फंड मैनेजमेंट के संदेह पर आधारित थी। बता दें कि सुनील श्रीवास्तव ने पथ निर्माण विभाग से स्वैच्छिक अवकाश लेने के बाद मुख्यमंत्री के आप्त सचिव का पद संभाला था। अब इस मामले में ईडी की टीम भी जांच में शामिल हो सकती है, हालांकि इसकी समयसीमा अभी तय नहीं है।

Income Tax Department raid : स्वैच्छिक अवकाश के बाद बने थे आप्त सचिव


Income Tax Department raid : सुनील श्रीवास्तव ने 2020 में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता पद से स्वैच्छिक अवकाश लिया था, जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री का आप्त सचिव नियुक्त किया गया। वे भवन निर्माण विभाग में भी कार्यरत रह चुके हैं। सरायकेला के झामुमो नेता गणेश चौधरी को भी सीएम का करीबी माना जाता है और उन्हें विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Income Tax Department raid : लेन-देन के आधार पर पहले भी हुई थी छापेमारी


Income Tax Department raid : आयकर विभाग ने विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला के जरिए पैसे के लेन-देन की सूचना पर 25 अक्तूबर को रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में 29 स्थानों पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई में आयकर विभाग को हवाला लेन-देन से जुड़े 100 करोड़ रुपये से अधिक के साक्ष्य मिले थे।

Income Tax Department raid : फॉरेंसिक टीम जुटी डेटा रिकवरी में


Income Tax Department raid : आयकर विभाग को छापेमारी के दौरान शेल कंपनियों से जुड़े दस्तावेज भी मिले, जिनमें कई संदिग्ध लेन-देन पाए गए हैं। रांची की डिजिटल फॉरेंसिक टीम की मदद से आयकर विभाग खातों और डिजिटल उपकरणों की जांच कर रही है, ताकि सभी संदिग्ध लेन-देन का पूरा ब्योरा हासिल किया जा सके।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us