Breaking News
In this country, prisoners will be released, there is a ban on giving punishment, don't know why
In this country, prisoners will be released, there is a ban on giving punishment, don't know why

इस देश में कैदियों को किया जाएगा रिहा, सजा देने पर भी लगी रोक, जाने क्यों

 

नई दिल्ली : इंग्लैंड ने आगामी कुछ हफ्तों तक अपराधियों को सजा देने पर रोक लगा दी लगाई है। इंग्लैंड की सभी जेल अभी पूरी तरह भर गई हैं। जिसके चलते वहां की अदालत ने निर्देश जारी कर दिया है। अदालत ने कहा है कि जेलों में कैद कुछ कैदियों को निर्धारित समय से पहले रिहा कर दिया जाए। जिससे जेलों पर पड़ रहे बोझ कुछ कम हो सके।

 

इंग्लिश मीडिया के अनुसार, इंग्लैंड एंड वेल्स न्यायाधीश लॉर्ड जस्टिस एडिस ने निर्देश जारी किया है कि सोमवार तक दोषी अपराधियों को सजा न सुनाई जाए। वहीँ इस आदेश पर न्यायाधीश लॉर्ड जस्टिस एडिस से जब दुष्कर्म के दोषियों की सजा टालने को लेकर सवाल पर मौजूदा हालात को लेकर परेशान दिखाई दिए और उन्होंने समाज में अपराधियों के खुले घूमने पर चिंता जाहिर की।

 

जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन की जेलों में अभी लगभग कुल 88016 कैदी बंद हैं, जो कि ब्रिटिश जेलों की कुल क्षमता से बस 654 ही कम है। वहीँ जेलों की कमी से ब्रिटेन की सरकार भी वाकिफ है। 2019 के चुनाव में लगभग 20 हजार नई जेलों के निर्माण का वादा सरकार की और से किया गया था।